Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर भड़के लालू प्रसाद यादव कहा- आंख सेंकने जा रहे है

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. इस बीच उनकी इस यात्रा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. मंगलवार को वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर कह दिया कि वे नीतीश कुमार नैन सेंकने जा रहे हैं.

दरअसल लालू यादव से पत्रकारों ने ही सवाल किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर लालू यादव ने जवाब में कह दिया, “अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं.” वहीं इस सवाल पर कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीट जीतेगा. इस पर लालू यादव ने फिर नीतीश पर ही हमला कर दिया. कहा कि पहले आंख सेंकें न अपना. जा रहे हैं आंख सेंकने.

लालू यादव के बयान पर भड़की नीतीश की पार्टी

जेडीयू के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कांग्रेस की ओर आंख दिखाएं. आपने नीतीश कुमार की ओर आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दी? सच तो ये है कि होटवार जेल में आपका शरीर था लेकिन आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई

नीतीश कुमार की यात्रा चुनाव के मद्देनजर अहम

बता दें बिहार में अगले साल (2025 में) विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उसके मद्देनजर नीतीश कुमार की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. बिहार में महिला वोटर 48 फीसद हैं. महिलाओं का वोट नीतीश कुमार के लिए खास माना जाता है. अब जब वे यात्रा पर निकल रहे हैं तो महिलाओं से संवाद करेंगे. महिलाओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी समीक्षा करेंगे. महिलाओं को उसके बारे में बताएंगे. समस्या सुनेंगे. देखना होगा कि यात्रा के बाद कोई बड़ा निर्णय लेते हैं या महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान करते हैं.

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.

शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई

शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.

फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई

इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

 

Continue Reading

Trending