Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति बनने में अहम हैं अजय जैन भुतोरिया, जानें पूरी डिटेल

Published

on

ajay jain bhutoria joe Biden

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका के टॉप 150 दानदाताओं से मुलाकात की।

इस मुलाकात में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए फंड जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिन लोगों से राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति  हैरिस ने मुलाकात की, उनमें सबसे अहम हैं भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन अजय जैन भुतोरिया। जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए अजय जैन भुतोरिया बेहद अहम व्यक्ति हैं।

कौन हैं अजय जैन भुतोरिया

भुतोरिया अमेरिका की सिलिकॉन वैली में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। भुतोरिया को बाइडन का करीबी माना जाता है और पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने बाइडन के पक्ष में न सिर्फ प्रचार किया, बल्कि उनके चुनाव के लिए फंड जुटाने में भी अहम योगदान दिया।

भुतोरिया जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वह राष्ट्रपति बाइडन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईअन और पैसिफिक आइलैंडर सलाहकार आयोग के सदस्य भी हैं।

क्यों हैं बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए अहम?

भुतोरिया अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे ज्यादा दान इकट्ठा करने वाले लोगों में शामिल हैं। साल 2020 में बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों को बाइडन के पक्ष में लाने में भी भुतोरिया की भूमिका थी।

वॉशिंगटन डीसी में दानदाताओं की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह दानदाताओं की संख्या बढ़ाई जाए। इसमें भी भुतोरिया की भूमिका रहने वाली है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए 2 बिलियन का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

Continue Reading

Trending