Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रथ में 27 घोड़े लेकिन सारथी नहीं: ‘सामना’ में I.N.D.I.A. पर लिखा लेख; कांग्रेस पर भी तंज

Published

on

Article in Saamana on I.N.D.I.A. alliance

Loading

मुंबई। मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद विपक्षियों ने I.N.D.I.A. (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन बनाया है। मौजूदा समय में इस गठबंधन में 27 दल शामिल है। विपक्षी दल लगातार I.N.D.I.A. गठबंधन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच गठबंधन में धमिल उद्धव गुट की शिवसेना के मुख मत्र ‘सामना’ में इस गठबंधन की चुनौतियों और विपक्षी दलों को सलाह दी गई है।

रथ में 27 घोड़े लेकिन सारथी नहीं

सामना में लिखे लेख में सलाह दी गई है कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है। सभी सहयोगियों को एक साथ लेकर चलना चाहिए। साथ ही कहा कि इस रथ में कई घोड़े हैं, लेकिन बस कमी है तो सिर्फ सारथी की। 2024 के आम चुनाव में गठबंधन को मजबूत करने के लिए सारथी का होना जरूरी है।

लेख में कहा गया है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के रथ में 27 घोड़े हैं,लेकिन इसमें ‘सारथी’ नहीं है। ‘सारथी’ के न होने से रथ जमीन में फंस गया है। गठबंधन को एक संयोजक की जरूरत है। जो लोग कहते हैं कि संयोजक की कोई आवश्यकता नहीं है, वे इस गठबंधन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

138 साल होने के जश्न में डूबी कांग्रेस

सहयोगी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए लेख में कहा गया कि कांग्रेस 138 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इसके बजाए कांग्रेस को आने वाले आम चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतने का संकल्प करना चाहिए।

चर्चा है कि हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद 2024 के आम चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठबंधन के दलों के बीच संयुक्त अभियान, सीट बंटवारे, रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में एक बैठक होगी।

नेशनल

कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली में खराब मौसम गहरे कोहरे का असर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, सभी एयरलाइंस ने भी अपने पैसेंजर्स को मौसम का ख्याल रखकर उड़ान भरने की सलाह दी है.

राजधानी एक्सप्रेस भी लेट

जम्मूतवी से नई दिल्ली आने वाली 12426, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस के नई दिल्ली आने का समय सुबह 06.35 बजे ही है। लेकिन यह ट्रेन 122 मिनट यानी दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने की सूचना है। इसी रूट पर चलने वाली 12446, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी 83 मिनट देरी से चलने की सूचना है। इसके सुबह 96.55 बजे ही नई दिल्ली आने का राइट टाइम है। ट्रेन नंबर 19031, सैनिक एक्सप्रेस भी 122 मिनट देरी से चलने की सूचना है।

Continue Reading

Trending