अन्य राज्य
WB: ED पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल सख्त, शाहजहां के आतंकियों से संबंधों की जांच के निर्देश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांच जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमला बोल दिया था। इसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं, जबकि उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस बीच शाहजहां के सीमापार जाने की खबर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत उसे गिरफ्तार करने और उसके आतंकवादियों के साथ संबंध होने की जांच करने का निर्देश दिया है।
शांति कक्ष में शिकायत मिलने पर निर्देश
इससे पहले, राज्यपाल बोस ने शुक्रवार को इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने हमले को खतरनाक, निंदनीय और एक भयानक घटना करार दिया था। अब राजभवन की ओर से शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने शांति कक्ष में शिकायत मिलने पर पुलिस प्रमुख को आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
बयान में कहा गया है, ‘राजभवन के शांति कक्ष में शिकायत मिली है कि शाहजहां शेख को कुछ राजनीतिक नेताओं ने पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से समर्थन दिया है। इसलिए राज्यपाल ने पुलिस अधिकारी को दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने और अनुपालन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, शेख के ठिकाने का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।’
राज्यपाल ने कहा है कि शेख के सीमा पार करने और आतंकवादियों के साथ संपर्क में होने का आरोप लगाने वाली शिकायत की तुरंत जांच की जा सकती है।
TMC ने की आलोचना
राज्यपाल के शेख के आतंकवादियों के साथ संबंध होने के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को तीखी आलोचना की। TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उनके बयान का आधार क्या है। संविधान के अनुसार, राज्यपाल राज्य सरकार के परामर्श से काम करता है। तो वह बिना किसी ठोस रिपोर्ट या सबूत के ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? वह यहां समानांतर सरकार चलाने के लिए नहीं आए हैं।’
घटना के बाद ये मामले हुए दर्ज
बता दें, पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस नेता के परिवार और केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायतें एक छापे से संबंधित थीं, जिसके दौरान ईडी अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस ने कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापेमारी कर रहे ईडी अधिकारियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज किया। इन आरोपों में छेड़छाड़, जबरन प्रवेश और चोरी के आरोप शामिल थे।
ED ने शुक्रवार को बांग्लादेश सीमा से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में भीड़ द्वारा तीन ईडी अधिकारियों के घायल होने और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद शाहजहां के देश से भागने की आशंका के चलते उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
अन्य राज्य
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़
नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। राजधानी समेत कई राज्यों में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर एमपी के इंदौर में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम
दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।
बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली
दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल2 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद2 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख