Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया का निधन, चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया निधन हो गया है। रतन लाल कटारिया पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ स्‍थ‍ित पीजीआई अस्‍पताल में भर्ती थे। बुधवार को उनसे म‍िलने हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्‍लब देव भी गए थे। उनके निधन के बाद से प्रदेश के उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है। समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज उठाई। उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

कटार‍िया प‍िछले 50 सालों से आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते रहे हैं और हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताब‍िक रतन लाल कटारिया का जन्‍म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ. उनके एक बेटी और दो बेटे हैं. उन्‍होंने कुरूक्षेत्र व‍िश्‍वव‍िद्यालय से बीए ऑनर्स और राजनीत‍िज्ञ व‍िज्ञान में मास्‍टर ड‍िग्री के साथ-साथ एलएलबी भी की थी।

Continue Reading

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending