Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संसद की सुरक्षा में सेंध: रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन, दिल्ली पुलिस के अधिकारी बने सागर और मनोरंजन

Published

on

Breach in Parliament security

Loading

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शनिवार को अत्यंत गोपनीय तरीके से सांसद भवन के अंदर जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया। रिक्रिएशन करके यह जानने की कोशिश की आरोपित किस तरह सुरक्षा जांच करवा कर अंदर घुसे और दर्शक दीर्घा में कुछ देर तक बैठने के बाद वारदात को अंजाम दिया।

क्यों होता है क्राइम सीन का रिक्रिएशन?

यह केस की तफ्तीश का एक हिस्सा होता है जिसे केस के साक्ष्यों के रूप में शामिल किया जाता है। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक डीजी सीआरपीएफ की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया। इस दौरान मौके पर आइजी रैंक के कई अधिकारी और सिक्योरिटी के ज्वाइंट सीपी रैंक के कई अधिकारी मौजूद थे।

रिक्रिएशन के दौरान संसद में तैमात सभी सुरक्षाकर्मियों को अपनी अपनी जगहों पर तैनात रहने को कहा गया। जांच टीम के ही अधिकारियों को आरोपित सागर शर्मा और मनोरंजन गौड़ बना दिया गया था।

आरोपितों को वहां नहीं ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल ने घटना वाले दिन संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। साथ ही संसद की सुरक्षा में लगे जांच उपकरणों की भी जांच की गई। जांच एजेंसी अब जल्द संसद सुरक्षा से निलबिंत आठ सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी।

नेशनल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए

Published

on

Loading

सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।

 

Continue Reading

Trending