Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने कहा- हिंदुत्व की प्रेरणा से कर रहा हूं कर्तव्य का पालन

Published

on

British PM Rishi Sunak

Loading

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पद पर पहुंचने के लिए उन्हें अपने धर्म से प्रेरणा मिली। हिंदुत्व में कर्तव्य को बहुत महत्व दिया गया है। इसे धर्म के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर वह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर टाक टीवी को दिए साक्षात्कार में सुनक ने कहा कि लिज ट्रस के उत्तराधिकारी के रूप में उन्हें बहुत मुश्किल जिम्मेदारी मिली है। इसमें सरकार को लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों वाली वस्तुओं के मूल्य कम करने हैं, जीवन को आसान बनाना है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

जन सेवा में ही गहरी आस्था

ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि हिंदुत्व में कर्तव्य का तात्पर्य उन कार्यों से है, जिनकी लोग आपसे अपेक्षा करते हैं। उन अपेक्षाओं पर सही तरीके और लगन से कार्य करने की कोशिश ही कर्तव्य है। सुनक ने कहा, जन सेवा में उनकी गहरी आस्था है। इसीलिए कर्तव्य का पालन करते हुए वह अलग तरीकों को प्रयोग में लाते हुए ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति के सुधार में लगे हुए हैं।

भगवद् गीता का भी कर चुके उल्लेख

ब्रिटेन के 42 वर्षीय प्रधानमंत्री सुनक ने संसद सदस्य चुने जाने के बाद हाउस आफ कामंस में शपथ लेते हुए भगवद् गीता का उल्लेख किया था। वह हिंदुत्व की मान्यताओं को अपनी शक्ति बताते हैं। सुनक अक्सर मंदिर जाते हैं और वहां पर गाय को फल इत्यादि खिलाते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने सरकारी आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट में दीवाली मनाई थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

Continue Reading

Trending