Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘UA’ सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने ‘फाइटर’ को दिखाई हरी झंडी, फिल्म की अवधि का भी खुलासा

Published

on

Fighter

Loading

मुंबई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच खास उत्साह पैदा किया था। अब जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, वैसे वैसे सितारों समेत फैंस भी उत्साहित हो रहे हैं।

वहीं अब फिल्म से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जो फाइटर फिल्म की अवधि से जुड़ी हुई है। वहीं, अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो चुकी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर को हरी झंडी दिखा दी है।

फाइटर ने दो घंटे और 46 मिनट के रनटाइम के साथ सीबीएफसी से यूए प्रमाणन हासिल किया है। सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म की कहानी नियंत्रण रेखा पर बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

जवाब में वायु सेना मुख्यालय ने श्रीनगर में वायु सेना बेस पर एयर ड्रैगन्स नामक एक विशेष इकाई स्थापित की। सुखोई 30 लड़ाकू जेट और एएलएच हेलीकॉप्टर से युक्त, एयर ड्रैगन्स एक विशिष्ट इकाई है, जिसमें भारतीय वायु सेना के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू एविएटर शामिल हैं।

हिमेश मांकड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर खुलासा किया, ‘फाइटर को 166 मिनट के स्वीकृत रनटाइम के साथ यूए प्रमाणित किया गया। सिद्धार्थ आनंद की फाइटर को दो घंटे 46 मिनट के स्वीकृत रनटाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर

Published

on

Loading

मुंबई। मंडी सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. कंगना रनौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह तो कमजोर थीं. उन्हें खुद पर ही यकीन नहीं था.

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है. कंगना ने चर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म इंडस्ट्री में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं.

कंगना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन और निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी से समानुभूति रखती हैं, जब तक उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक वह उन्हें बहुत मजबूत मानती थीं, लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं. इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण चाहते हैं. वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं. उन्हें खुद पर यकीन नहीं था. वह वास्तव में कमजोर थीं.

कंगना रनौत ने कहा, कि उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं. वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं. वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है.

 

Continue Reading

Trending