Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दंगल की ‘छोटी बबिता’ सुहानी भटनागर का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबिता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। सुहानी दंगल में आमिर खान की बेटी बनीं थीं।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुहानी का कुछ सालों पहले एक एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर था और इसी का इलाज लंबे समये से चल हा था. इसी इलाज की वजह से उनके पूरे शरीर में पानी भर गया था और इस साइड इफेक्ट की वजह से उनका शरीर धीरे-धीरे अंदर से खत्म होने लगा और वो काफी दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ ही दिया.

सुहानी फरीदाबाद में रहती थीं, खबर आ रही है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा। उधर सुहानी के निधन की खबर से उनके चाहने वाले दुखी हैं। लोग ‘दंगल’ गर्ल की बॉलीवुड में वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके निधन की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया।

Continue Reading

मनोरंजन

मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू

Published

on

Loading

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को अब इस सीजन के विनर का इंतजार है। वहीं शो में कई होनहार प्रतियोगियों में से एक अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी हैं, जिनका गेम प्लान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। चुम अपने धमाकेदार गेम प्ले को लेकर घर में पहले दिन से लेकर अब तक टिकी हुई हैं और टॉप 9 में जगह बना ली है। हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शो में उनकी जीत की उम्मीद जताते हुए उन्हें सपोर्ट करने को कहा है। एक्ट्रेस ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसेक बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं।

CM पेमा खांडू ने चुम दरांग का किया सपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए अपने नेतृत्व और समर्पण के लिए मशहूर सीएम पेमा खांडू हमेशा राज्य के युवाओं को सपोर्ट करते आए हैं। अब मुख्यमंत्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे चुम दरांग के लिए अपना सपोर्ट और प्यार दिखाया है। एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम पेमा खांडू ने लिखा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट की चुम दरांग रियलिटी शो #बिगबॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है। सभी उनके लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाएं। चुम को वोट देना ना भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेगी और आने वाले सालों में वह शानदार सफलता हासिल करेंगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं।

चुम दरांग ने किया रिएक्ट

इस पर चुम दरांग की टीम ने भी सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाने और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। लिखा, ‘चुम दरांग के लिए आपके अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके शानदार सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों हमारे राज्य का मान बढ़ा रही है।’

Continue Reading

Trending