Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

डायरेक्टर जनरल अविनाश चन्द्रा ने किया पत्रिका का विमोचन

Published

on

Loading

लखनऊ। पुलिस हैड क्वाटर सिग्नेचर बिल्डिंग में मंगलवार को सौम्य भारत पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा आईपीएस ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर जनरल ने कहा की सौम्य भारत में प्रकाशित सभी लेख अत्यधिक ज्ञानवर्धक, रोचक व बहुत सरल भाषा में वर्णन किया गया है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि कनक रेखा चौहान ने कहा कि इस दौर में किसी समाचार पत्रिका का प्रकाशन होना सुखद है। क्योंकि आज भी समाज में सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव बहुत देखा जा रहा है, फिर भी समाज में पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशित समाचारों पर ही भरोसा किया जाता है। उदाहरण के लिए देखा जाए तो हम लोग किसी घटना को रात के समय टीवी पर लाइव तो देख लेते हैं, लेकिन सुबह होने पर कुछ खबरों को पढ़ने के लिए समाचार पत्र पत्रिकाओं को देखते जरूरत पड़ती हैं। इस दौरान सौम्य भारत राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के सम्पादक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि ‘सौम्य भारत’ के प्रवेशांक पर ऐसा संयोग हुआ है कि यह अंक श्री अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बाल रूप के विग्रह स्थापना के सम्पूर्ण आयोजन का विवरण आपके हाथों में पहुंचा रहा है।

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में भी हमारी पुरातन व वैदिक धारणा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की मूल भावना को स्थापित करते हुए समूची दुनिया को शांति व प्रगति पथ पर बढ़ने को प्रोत्साहित करेगा। स्थानीय संपादक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि सौम्य भारत पत्रिका निष्पक्षता की मिसाल बनेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इसका हर अंक सहेजने वाला हो। यह पत्रिका समाज में पथ पदर्शक की भूमिका में रहेगी। इस मौके पर सम्पादकीय सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह, समाचार सम्पादक विवेक पांडेय, रायबरेली जिला संवाददाता अजय यादव, विपणन महाप्रबंधक नीलेश कुमार सिंह, खेल सम्पादक राजेश प्रसाद, अखिलेश बाजपेयी, राजेश सिंह, राकेश सिंह, फोटोग्राफर कामरान खान व कार्यक्रम की संचालिका संध्या सिंह मौजूद थीं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending