ऑफ़बीट
दिवाली 2024 : दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, जगमग हो उठा पूरा शहर
नई दिल्ली। भगवान श्रीराम के वनवास से लौटने पर उनके स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया था. रात भर जागकर लोगों ने पूरे नगर को रोशनी से जगमग कर दिया था. तब से यह परंपरा चली आ रही है. पूरे देश ही नहीं, दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतीय रहते हैं या भारतीय मूल के लोगों की अधिवक्ता है, वहां पूरे रीति-रिवाज के साथ यह पर्व मनाया जाता है. पर रामलला की अयोध्या की दिवाली की छटा अनुपम है. दिवाली पर अयोध्या की हर दर-ओ-दीवार रोशनी से जगमग हो उठता है. आइए जान लेते हैं कि किस तरह से अयोध्या में दिवाली मनाई जाती है?
रामनगरी की दिवाली
दीपावली पर रामनगरी का हर घर-आंगन दीपों की रोशनी और फूलों की सजावट से अद्भुत छटा बिखेरता है. रंगोली और मिठाई इसका अहम हिस्सा होते हैं. आसमान को रंग-बिरंगी करती आतिशबाजी लोगों का मन मोह लेती है. हालांकि, समय के साथ दीपोत्सव के स्वरूप में बदलाया आया है और अब इसे बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है. यूपी सरकार की ओर से खास आयोजन किए जाते हैं. अब सबसे बड़ा आकर्षण है सरयू तट पर होने वाला दीपोत्सव. अयोध्या में पिछले कई सालों से दीपोत्सव के जरिए कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. इसमें देश-दुनिया के लोग शामिल होते रहे हैं. इस बार सरयू के 55 घाटों पर एक साथ दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसका जिम्मा डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दिया गया है.
ऑफ़बीट
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं ऐसे में तिल और गुड़ का सेवन करना सेहतमंद साबित होता है। ठंड के मौसम में तिल और गुड़ के बने लड्डू, तिल-गुड़ की चिक्की, गजक, रेवड़ी आदि अनेक तरह की डिश मार्केट में मिल जाती हैं। सर्दी में मिलने वाली इन चीजों के नाम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होते हैं। लेकिन इनका स्वाद दिल छू लेने वाला होता है। तिल और गुड़ के लड्डू भी बनाए जा सकते हैं। जिनका सेवन कर आप अनेक बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार, सर्दियों में हमारे शरीर में वात का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ जाता है। इसके कारण जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में जकड़न होती है। इस समय आप तिल और गुड़ का सेवन करते हैं, तो यह बीमारियां कंट्रोल में रहती हैं। तिल तीन प्रकार के होते हैं–काले, सफेद और लाल। यदि आप तिल और गुड़ से बने लड्डू का सेवन करेंगे तो यह आपके शरीर में आयरन की भी आपूर्ति करेगा।
तिल में कई प्रकार के प्रोटीन, कैल्शियम, बी कंपलेक्स, पोटैशियम आदि अनेक पोषक तत्त्व पाए जाते है. तिल का सेवन करने से तनाव दूर रहता और मानसिक दुर्बलता कम होती है। और गुड़ में ढेर सारा आयरन, विटामिन और मिनरल्स पाया जाता है, इन दोनों का एक साथ सेवन करने से कई बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती हैं।
तिल और गुड़ के सेवन का फायदे–
1. डायबिटीज के मरीजों के लिए तिल और गुड़ का एक साथ सेवन करना फायदेमंद होता है. यह शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रखता है। शुगर के मरीज इन तिल और गुड़ का सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं।
2. तिल और गुड़ का सेवन एक साथ करने से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल काफी हद तक वजन कम करने में भी किया जाता हैं।
3. गुड में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में तिल के साथ इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी को पूरा करता है।
4. इसमें विटामिन बी और विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा को जवां और चमकदार बनाता है।
5. सर्दी–जुकाम और असाइनीस की समस्या को दूर करने के लिए तिल और गुड़ के लड्डू का सेवन बेहद फायदेमंद होता है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
-
नेशनल3 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कोविड प्रबंधन को आधार बनाकर टीबी उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल1 day ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री