Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Dollar Vs Rupee: भारतीय करेंसी में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की हुई बढ़त

Published

on

Dollar Vs Rupee

Loading

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीते दिन भारतीय करेंसी गिरावट के साथ बंद हुई थी। माना जा रहा है कि शेयर बाजार में तेजी के दौर ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है। वहीं डॉलर में आई गिरावट ने भी रुपया को बढ़त की ओर लेकर गया है।

फॉरेक्स ट्रेडर का कहना है कि सोमवार को डॉलर में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट ने निवेशकों को प्रभावित किया और रुपया को बढ़त की ओर ले गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में आज रुपया 83.32 पर खुला और बाद में यह 83.33 पर पहुंच गया। यह 6 पैसे की तेजी को दर्शाता है, जबकि कल रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा निवेशक अमेरिका के मौजूदा घरेलू बिक्री आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उम्मीद से कमजोर आंकड़े डॉलर पर दबाव डाल सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि USDINR (स्पॉट) बगल में व्यापार करेगा और 83.05 और 83.40 की सीमा में बोली लगाएगा।

डॉलर इंडेक्स जो 6 मुद्रा की ताकत को दर्शाता है। उसके अनुसार डॉलर 0.21 फीसदी गिरकर 103.21 पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी गिरकर 81.88 डॉलर प्रति बारल पहुंच गया।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा डॉलर इंडेक्स में गिरावट जारी है क्योंकि यह 103.30 पर आ गया है और अमेरिकी 10-वर्षीय बांड 4.4060 प्रतिशत पर है। बाजार FOMC बैठक के मिनटों का इंतजार कर रहा है जो ब्याज दरों पर फेड के रुख का अंदाजा दे सकता है।

शेयर बाजार में तेजी

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इक्विटी बाजार में बीएसई सेंसेक्स 255.12 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 65,910.27 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.15 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 19,774.15 अंक पर था।

Continue Reading

बिजनेस

हर दिन 48 करोड़ रु, जानिए कौन हैं जगदीप सिंह जिन्हें सालभर में मिलती है 17,500 करोड़ रु की सैलरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय मूल के जगदीप सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने एक दिन में 48 करोड़ रुपये सैलरी पाकर इतिहास रच दिया है। वहीं साल भर में जगदीप सिंह 17,500 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में कमाते है। ये अमाउंट कई बड़ी कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा है।

जगदीप सिंह भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर हैं, जिन्होंने 2010 में क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है। उनकी बैटरियों ने ईवी इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है। चार्जिंग समय को कम करना और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना, उनकी बैटरियों की सबसे बड़ी खासियत है। इनोवेशन के क्षेत्र में इस तरह के योगदान ने उन्हें वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई।

जगदीप सिंह की शिक्षा और अनुभव की बात करें तो उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी नामी कंपनियों में काम किया और अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने क्वांटमस्केप को न केवल एक सफल व्यवसाय बल्कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन की नई परिभाषा बना दिया।

जगदीप सिंह की कंपनी, क्वांटमस्केप, 2020 में अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। निवेशकों का भारी समर्थन मिलने के कारण कंपनी का मूल्यांकन तेजी से बढ़ा। सिंह के सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर शामिल थे, जिससे उनकी सालाना आय 17,500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। यह सैलरी उन्हें न केवल इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वाला व्यक्ति बनाती है, बल्कि उनके द्वारा किए गए काम की खासियत को भी दिखाती है।

Continue Reading

Trending