झारखण्ड
झारखंड में झूठ और लूट की सरकार, हर स्तर पर भ्रष्टाचार: रघुवर दास
रांची। झारखंड में झूठ और लूट की सरकार चल रही है। इस सरकार ने झारखंड की भूमि को बदनाम कर दिया है। यहां मुख्यमंत्री के संरक्षण में सिंडिकेट फल-फूल रहा है। जैसे कूड़े के ढेर पर जहरीले पौधे अंकुरित होकर फलते-फूलते हैं, उसी तरह झारखंड में भी हर स्तर पर भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। पद और शक्ति का दुरुपयोग कर झामुमो सरकार ने राज्य में जल, जंगल और जमीन की लूट मचा दी है।
उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहीं। वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है, इसी के आधार पर पार्टी चलती है।
हमारे लिए भारत एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति है। हम सबके साथ न्याय पर विश्वास करते हैं, तुष्टिकरण पर नहीं। वही दूसरे दल मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझते हैं, नागरिक नहीं। वे भाजपा और आरएसएस के नाम से मुसलमानों को डरा कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन 60 वर्षों में इनकी भलाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा।
यह भी पढ़ें
भ्रष्टाचार के पोषक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दें: बाबूलाल मरांडी
दिशा पटानी के पिता लड़ सकते हैं बरेली से मेयर का चुनाव, कई जगह लगे होर्डिंग्स
वहीं दूसरी ओर मोदी जी की सरकार के आने के बाद अल्पसंख्यकों के विकास में तेजी आई है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, कोरोना के दौरान के फ्री टीके और अभी 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने की योजना शुरू की है, जैसी अनेक योजनाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है।
विकास हर स्तर पर पहुंचे, हर वर्ग तक पहुंचे, इस पर जोर दिया गया। देश के अल्पसंख्यक समुदाय को भी यह समझने की जरूरत है। कुछ जिहादी ताकतें लोगों में भ्रम कर दूरियां पैदा कर रहे हैं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को चाहिए कि भ्रम को दूर करें।
अपने वर्ग में भाजपा के इतिहास पर बोलते हुए डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश को बांटने का काम किया और इस देश के विभाजन के जिम्मेदार हैं जब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई यह देश एक शक्तिशाली देश के रूप में जानने लगा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश की जनता को लगा कि आज देश एक सुरक्षित और मजबूत कंधों पर है
तृतीय वर्ग आत्मनिर्भर भारत में वक्ता राष्ट्रीय मंत्री आशा लाकड़ा ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है भारत की अर्थव्यवस्था पर खरा उतरने के लिए भोकल फॉर लोकल के तहत काम किया जा रहा है इतने बड़े महामारी कोरोना काल के बाद छोटे उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत से जोड़ा गया
अपने वर्ग मीडिया सोशल मीडिया का उपयोग पर बोलते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने मीडिया के महत्व को उजागर किया और उन्होंने कहा कि आज देश में तीनों मीडिया का अपना एक अलग महत्व है प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मीडिया आज हमारे दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बन गया है इससे हर कार्यकर्ता को जुड़ना चाहिए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सुश्री मिस् फीका हसन ने भी अपने वर्ग को लेते हुए विचार रखें
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और संकेत मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में संपन्न हुई सत्र का दूसरे दिन 5 सत्र हुए इन सत्रों में वर्ग अधिकारी के तौर पर अनवर हयात आरिफ नासिर भट्ट ,फरहाना खातून, राफिया नाज उपस्थित रही
इस प्रशिक्षण वर्ग में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान पूर्व उपाध्यक्ष क्यामुद्दीन खान मोर्चा के प्रभारी सोना खान पूर्व अध्यक्ष कासिम कुरेशी भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी तारिक इमरान भाजपा नेता सुबोध कांत प्रदेश मंत्री डॉआरिफ नासिर भट्ट अलाउद्दीन सिद्दीकी लड्डू खान शमीम रजा अजहर आलम जावेद सलीम जॉनी वाकर खान इमरान खान सैयद आल्हान सहित सभी जिला के अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थे मंच का संचालन कासिम कुरैशी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सोना खान ने किया
झारखण्ड
झारखंड के रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत टैंपों चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत और घायल बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच है। ये सड़क हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया और फिर पलट गया, जिसके कारण टेंपो ड्राइवर सहित तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल2 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद2 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख