Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

IMF ने पाकिस्तान के सामने रखी शर्त- पहले आठ अरब डालर की व्यवस्था करे सरकार

Published

on

IMF has put a condition in front of Pakistan

Loading

इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान से लंबे समय से रुके हुए नौवें समीक्षा बेलआउट पैकेज को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अगले सात महीनों के दौरान बाहरी ऋण चुकौती को वापस करने के लिए नए ऋणों में 8 बिलियन अमेरिकी डालर की व्यवस्था करने को कहा है।

नवंबर से लंबित है कर्मचारी स्तरीय समझौता

आईएमएफ की मांग सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से पुष्टि प्राप्त करने के बावजूद 6.5 बिलियन अमेरिकी डालर के बेलआउट पैकेज के पुनरुद्धार की संभावना को और कम कर रही है। 6.5 बिलियन अमेरिकी डालर के आईएमएफ पैकेज में से 1.1 बिलियन अमेरिकी डालर की किश्त जारी करने के लिए एक कर्मचारी-स्तरीय समझौता नवंबर से लंबित है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आगामी बजट पर इसकी मंजूरी लेने की आईएमएफ की मांग भी अभी तक पूरी नहीं हुई है। सरकार के अनुसार, विस्तारित फंड सुविधा (EFF) की लंबित 9वीं समीक्षा के जल्द पूरा होने की संभावनाओं को और कम कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि IMF ने मई-दिसंबर 2023 के लिए आने वाले कर्ज की चुकौती सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण की मांग को 6 बिलियन अमेरिकी डालर से 8 बिलियन अमेरिकी डालर तक बढ़ा दिया है। ऋणदाता ने इस अवधि के लिए सभी अनुमानित प्रवाह और बहिर्वाह पर विचार करके 8 बिलियन अमेरिकी डालर की जरूरतों को पूरा किया है।

आईएमएफ की मांग पर अब कड़े फैसले नहीं लेगा पाकिस्तान

इस बीच गुरुवार को वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मांग पर कड़े फैसले नहीं लेगा। हमने पहले ही आईएमएफ की पूर्व-शर्तें लागू कर दी हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से आईएमएफ पर निर्भर करता है कि वह स्टाफ स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर करता है या नहीं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ का ध्यान अब यह सुनिश्चित करने पर अधिक है कि पाकिस्तान बाहरी ऋण चुकौती की सीमा तक धन की व्यवस्था करके चूक न करे। वह अब बेहद कम बचे विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने पर जोर नहीं दे रहा है।

भीषण मंदी का सामना कर रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में आईएमएफ प्रवक्ता जूली कोजैक ने कहा कि नौवीं समीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पाकिस्तान को ‘महत्वपूर्ण अतिरिक्त वित्तपोषण’ की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मंदी का सामना कर रही है। इसकी बहुत बड़ी वित्तीय जरूरतें हैं। यह भीषण बाढ़ सहित कई झटकों से भी प्रभावित हुई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

Continue Reading

Trending