Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘तो हम आवेदन पर विचार करेंगे’, भारत-इंडिया विवाद पर संयुक्त राष्ट्र का अहम बयान

Published

on

Important statement of United Nations on Bharat-India dispute

Loading

न्यूयॉर्क। देश में इन दिनों इंडिया की जगह भारत नाम बदलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने अहम बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र देशों से उनके नाम बदलने के अनुरोधों पर तब विचार करता है, जब उनके पास नाम बदलने के लिए उन्हें अनुरोध भेजे जाते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को तुर्की द्वारा पिछले साल अपना नाम बदलकर तुर्किये करने का भी उदाहरण दिया।

फरहान हक ने देश के नाम को बदलने के सभी रिपोर्टों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जा सकता है। उन्होंने तुर्किये के मामले का उदाहरण हुए कहा कि उस वक्त हमने सरकार द्वारा हमें दिए गए एक औपचारिक अनुरोध का जवाब दिया था। इस तरह के अनुरोध अगर हमें आगे भी मिलते हैं तो हम उन पर विचार करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा ‘भारत’ देश का प्राचीन नाम

भारत में देश के नाम को बदलने पर विवाद मंगलवार को तब खड़ा हो गया जब राष्ट्रपति मुर्मु द्वारा G-20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजा गया, जिसमें उनके पद को पारंपरिक ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के रूप में वर्णित किया गया था।

तभी से विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर देश के नाम को बदलने की योजना बनाने का आरोप लगाया था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से भारत मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने के लिए कहा है। पीएम का ऐसा मानना है कि यह देश का प्राचीन नाम रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

Continue Reading

Trending