Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए बन गया आईपीएस, शक होने पर पकड़ा गया लड़का

Published

on

Loading

बिहार /जमुई। बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS Officer की वर्दी पहन कर घूम रहा था। IPS बनने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था। पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो युवक ने सनसनीखेज खुलासे किए। दरअसल, फेक आईपीएस अधिकारी बने युवक मिथिलेश कुमार IPS की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर करीब दो लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला। समोसे खाने के लिए जब वह बाजार में रुका तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मिथलेश का हुलिया देखकर लोगों को कुछ अटपटा लगा तो किसी ने थाने में शिकायत कर दी इसके बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसे दबोच लिया। मिथलेश कुमार ने बातचीत में बेहद गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

फर्जी पिस्तौल रखकर घूम रहा था।

2 लाख रुपए देने के बाद उसे खैरा में मनोज सिंह नाम के एक शख्स ने पुलिस की वर्दी पहनाकर एक नकली पिस्तौल जो की लाइटर निकला उसे देते हुए आईपीएस अधिकारी बना दिया. गुरुवार को वर्दी पहनने के बाद दहेज वाली बाइक से सबसे पहले वह अपने गांव गया, फिर वह शुक्रवार को आईपीएस की वर्दी में ही बाइक से सिकंदरा चौक आया तब उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने बताया कि खैरा के मनोज सिंह जिसने नौकरी देने के लिए कहा था, 2 लाख देने के बाद उसने मुझे पुलिस की वर्दी पहना कर भेज दिया।

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

SDPO सतीश सुमन ने बताया कि मिथलेश कुमार नामक शख्स लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। फर्जी आईपीएस की वर्दी में मिथलेश को गिरफ्तार किया गया है। अगर मिथलेश कुमार ने सही मायने में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस की वर्दी ली है, तो जमुई पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

नेशनल

Tirupati Laddoo Case : डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण,आज से करेंगे 11 दिन का प्रायश्चित उपवास।

Published

on

Loading

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि साक्षात वैकुंठ धाम माने जाने वाले तिरुमाला की पवित्रता, शिक्षाशास्त्र और धार्मिक कर्तव्यों की निंदा करने वाले पिछले शासकों के व्यवहार ने हिंदू धर्म का पालन करने वाले सभी लोगों को आहत किया है। डिप्टी सीएम आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास शुरू करने का फैसला किया। प्रायश्चित दीक्षा यानी उपवास पर जाने से पहले पवन कल्याण ने एक मैसेज भी लिखा।

एक्टर पवन कल्याण ने एक्स पर साझा की जानकारी

हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूँ। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी।

Continue Reading

Trending