Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

भारत के आयात-निर्यात में आई कमी, सितंबर में 19.37 बिलियन डॉलर रहा व्यापार घाटा

Published

on

India import-export declined

Loading

नई दिल्ली। भारत के निर्यात और आयात से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक बीते महीने यानी सितंबर में देश का निर्यात 2.6 प्रतिशत कम हुआ है। आंकड़ो के मुताबिक निर्यात 2.6 प्रतिशत कम होकर 34.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 35.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

आयात में भी रही गिरावट

सितंबर में आयात में भी कमी आई है। आंकड़ो के अनुसार पिछले महीने आयात 15 प्रतिशत गिरकर 53.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 63.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। व्यापार घाटे की अगर बात करें तो सिंतबर में व्यापर घाटा 19.37 बिलियन डॉलर था।

FY24 में अब तक कितना रहा निर्यात और आयात

चालू वित्त वर्ष में में अब तक यानी अप्रैल से सितंबर तक निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। जबकि इसी अवधि के दौरान आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending