Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन

Published

on

Loading

नेपाल। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।

कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.

वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.

Continue Reading

खेल-कूद

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending