Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भगोड़ा कहे जाने पर ललित मोदी की राहुल गांधी को चेतावनी- ब्रिटिश कोर्ट जाउंगा

Published

on

Lalit Modi warns Rahul Gandhi on being called fugitive

Loading

लंदन। आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने आज गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता को उनके ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर ब्रिटिश कोर्ट में जाएंगे।

राहुल गांधी ने 2019 में राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया और ‘मोदी सरनेम’ को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “कैसे सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी है।”

सूरत कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि किस आधार पर उन्हें “भगोड़ा” कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई और प्रतिशोध का आरोप लगाया।

ललित ने लिखा “मैं टॉम डिक और गांधी के लगभग हर सहयोगी को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे? और मुझे आज तक कब दोषी ठहराया गया था? पप्पू उर्फ राहुल गांधी के विपरीत, मैं अब एक सामान्य नागरिक यह कह रहा हूं।” ऐसा लगता है कि सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए वे भी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं।”

ललित मोदी ने कहा, “मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।”

कई कांग्रेसी नेताओं को टैग करते हुए और आरोप लगाते हुए कि ये सभी संपत्तियों की निगरानी करते हैं, ललित मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं पता और फोटो आदि भेज सकता हूं। भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ, जो असली बदमाश हैं। गांधी परिवार ने इसे ऐसा बना दिया है जैसे वे हमारे देश पर शासन करने के हकदार हैं। हां, जैसे ही आप कड़े उत्तरदायी कानून पारित करेंगे, मैं वापस आ जाऊंगा।”

“आज तक एक पैसा भी साबित नहीं हुआ है कि मैंने पिछले 15 सालों में लिया। लेकिन जो स्पष्ट रूप से सिद्ध हो गया है वह यह है कि मैंने इस दुनिया में सबसे बड़ी खेल लीग बनाई है जिसने करीब 100 अरब डॉलर कमाए हैं।

कांग्रेस के एक भी नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी परिवार ने 1950 के दशक की शुरुआत से उनके लिए और हमारे देश के लिए इतना कुछ किया है जिसकी वे कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। मैंने भी, जितना वे सपने में भी नहीं सोच सकते, उससे कहीं अधिक किया है। इसलिए अपने ही गांधी परिवार की तरह भारत के दागी लुटेरों को भोंकते रहो।’

2019 में, ललित मोदी ने चुनावी रैलियों में उनकी “सभी मोदी चोर हैं” टिप्पणी के लिए राहुल गांधी पर मुकदमा करने की धमकी दी। “राहुल गांधी कहते हैं ‘सभी मोदी चोर हैं। खैर, मैं उन्हें यूके में अदालत में ले जाऊंगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि दुनिया जानती है कि भारत की पांच दशकों की दिन दहाड़े लूट किसी और ने नहीं बल्कि गांधी परिवार ने की थी।’

Continue Reading

नेशनल

जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी होंगे। इस बीच पूर्वांचली वोटरों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ने अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला है। अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थिति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा धरना पार्टी बन गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी-बिहार और पूर्वांचलियों के लिए जितना काम हमने किया, उतना किसी ने नहीं किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ मुझे गाली देना और धरना-प्रदर्शन करना है, इसलिए मैं अपने घर के बाहर परमानेंट टेंट लगवा देता हूं, ताकि भाजपा के लोग रोजाना वहां बैठें और बस बैनर बदल लें कि आज किस मुद्दे पर धरना देना है। उन्होंने कहा है कि इनके जैसे झूठे लोग नहीं हैं। गुरुवार को मैं इलेक्शन कमीशन किसलिए गया था, इलेक्शन कमीशन से यह शिकायत करने कि रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रही है। यह खुद ही जेपी नड्डा साहब ने संसद के अंदर कबूल किया था कि हम पूर्वांचल और दलितों के वोट कटवा रहे हैं। मैं उसी की शिकायत करने के लिए गया था।

उन्होंने कहा कि जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, आप देख लो। इलेक्शन में पूर्वांचल के लोगों को जितनी टिकट देते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से जितने लोग आते हैं, वह कच्ची कॉलोनी में रहते हैं। कच्ची कॉलोनी के अंदर 2014 के पहले जीना मुश्किल था। नरक की जिंदगी थी। कीचड़ रहता था। कोई विकास नहीं था। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक वहां विकास नहीं हो सकता था। कच्ची कॉलोनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग पूर्वांचली रहते हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल के अंदर आपने कच्ची कॉलोनी के लिए क्या किया।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरी दिल्ली में सड़कें बनवाई, गलियां बनवाई, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, नालियां बनवाई, सीवर के कनेक्शन दिए, पानी की पाइपलाइन डलवाई, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाया, स्कूल बनवाए। उनको इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी है। आज जिन कच्ची कॉलोनी में 3,000 गज का रेट था 2015 में, आज वहां एक लाख रुपए ऊपर गज का रेट है और लोगों को सम्मान की जिंदगी मिली है। यह लोग गंदी राजनीति करते हैं। यह लोग काम नहीं करते हैं। बेरोजगारों के लिए यह लोग कोई भी काम नहीं करते, ना उनके लिए कोई योजना लाते हैं। बस इनका आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को गालियां देने का काम है।

Continue Reading

Trending