Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुःख, कहा- मां की जगह कोई नहीं ले सकता

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुःख जताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि आपकी मां का मतलब हमारी मां है। ममता ने आगे कहा कि मुझे अपनी मां की याद आ रही है, सर, भगवान आपको शक्ति दे ताकि आप आगे बढ़ सकें। आज का दिन आपके लिए बहुत दुख भरा है, लेकिन आप फिर भी वर्चुअली आए, यह बड़े आदर की बात है। आपने अपने काम के ज़रिए अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से आराम करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘सर, प्लीज़ थोड़ा आराम कीजिए, मुझे नहीं पता कि मैं आपके परिजनों और बाकी लोगों को अपनी संवेदनाएं किस तरह प्रकट करूं क्योंकि मां की जगह कभी भी कोई और नहीं ले सकता। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे।

आपको बता दें कि पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है.लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। हीराबेन ने आज सुबह 3:30 बजे आखिरी सांस ली।

Continue Reading

नेशनल

संतुलित, समावेशी व सर्वस्पर्शी बजट: राष्ट्रीय लोक दल

Published

on

Loading

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्राय: यह देखा गया है कि बजट का फोकस इस बात पर अधिक रहता है कि सरकार का ख़ज़ाना कैसे भरें जबकि यह बजट इसके विपरीत इस बात पर केंद्रित है कि देश के लोगों की जेब में धन कैसे पहुंचे। उनकी बचत कैसे बढ़े साथ ही देश के विकास व उत्थान में उनकी भागीदारी कैसे बढ़ायी जाए।

उन्होंने कहा कि यह बजट बेहद संतुलित,समावेशी व सर्वस्पर्शी है जो विकास को बढ़ावा देने के साथ ही विकसित भारत के लिए संकल्पित सरकार के मज़बूत इरादों को भी दर्शाता है। इसमें ग़रीब,युवा,अन्नदाता तथा नारी हितों के उत्थान को केंद्र में रखा गया है। हम ऐसे सर्वस्पर्शी बजट लिए केंद्र सरकार व उनकी टीम को बधाई देते हैं।

Continue Reading

Trending