Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

मणिपुर: समर्थकों के दबाव में झुके बीरेन सिंह, नहीं छोड़ेंगे सीएम पद

Published

on

Manipur cm Biren Singh will not leave the post

Loading

इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। सीएम बीरेन ने खुद इन अटकलों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है। सीएम ने कहा कि मैं इस कठिन समय में इस्तीफा नहीं दूंगा और लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।

हजारों प्रदर्शनकारियों ने रोका सीएम का काफिला

इस्तीफे की अफवाह सामने आते ही इंफाल में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हजारों प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के काफिले को राजभवन की ओर बढ़ने से रोक दिया। हालांकि, जब महिला नेता उनके आवास से बाहर आईं और भीड़ को बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, तो भीड़ धीरे-धीरे उनके आवास से तितर-बितर हो गई।

अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि सीएम ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन समर्थकों के दबाव में उन्होंने इसे फाड़ दिया। इससे पहले दोपहर में काली शर्ट पहने सैकड़ों युवा और महिलाएं सीएम आवास के सामने बैठ गईं और मांग की कि बीरेन सिंह को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर सीएम बीरेन के इस्तीफे की चिट्ठी वायरल हो रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा कि इंफाल में सुबह से अफवाहें तेज थीं कि मुख्यमंत्री गुरुवार को राज्य में फिर से हुई हिंसा के बाद इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।

एक दिन पहले फिर भड़की थी हिंसा

बता दें कि एक दिन पहले ही मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों और संदिग्ध दंगाइयों के बीच गोलीबारी में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर तीन हो गई। हथियारबंद दंगाइयों ने गुरुवार को हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में सेना ने भी बचाव कार्रवाई की थी।

अन्य राज्य

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। राजधानी समेत कई राज्यों में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर एमपी के इंदौर में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।

Continue Reading

Trending