उत्तर प्रदेश
मुख्तारी अंसारी बोला-मुझे जेल में दिया जा रहा जहर, लग रहा है मेरी मौत हो जाएगी
लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का डर सत्ता रहा है। मुख्तार अंसारी ने इस बाबत कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दायर किया। मुख्तार ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में यह प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया कि उन्हें खाने में धीमा जहर यानी स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है। मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 19 मार्च की रात खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था। ऐसा लग रहा है मेरी मौत हो जाएगी। मुझे बहुत ज्यादा ही घबराहट हो रही है।
मुख्तार अंसारी ने प्रमुख गृह सचिव अमिताभ यश पर साजिश करने का आरोप लगाया। वहीं मुख्तार के वकील ने मुख्तार अंसारी के लिए सुरक्षा व समुचित इलाज की मांग की है। बता दें कि गैंगस्टर कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की पेशी की गई थी। इस बाबत मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से जो प्रार्थन पत्र कोर्ट में दायर कराई, उसमें लिखा है, प्रार्थी जनसेवक व राजनैतिक व्यक्ति है। प्रार्थी विधानसभा क्षेत्र 356 मऊ सदर से सन 1996 से 2022 तक लगातार 25 साल तक विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुआ। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 356 सदर, जिला मऊ से प्रार्थी का बेटा अब्बास अंसारी विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुआ है।
पत्र में आगे लिखा है कि प्रार्थी को राजनैतिक विद्वेषवश रंजिशन आपराधिक मुकदमों में फंसाया जा रहा है, तथा वर्ष 2005 से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरूध है। प्रार्थी वर्तमान में बांदा की जेल में बंद है। पार्टी को 20 मार्च के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 19 मार्च को रात के खाने में प्रार्थी को खाने में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई। इससे पूहले भी मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में दो बार जान से मारने की कोशिश की गई है।
उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार जैगुआर कार ने एक 14 साल के छात्र को मारी जोरदार टक्कर
ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार जैगुआर कार ने एक 14 साल के छात्र को जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। घायल छात्र के पिता ने थाना बिसरख पुलिस को शिकायत भी दी है। मामला स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, नीरज सुबह की दौड़ के लिए निकला था. स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर वह दौड़ रहा था. तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही जैगुआर कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्र को घायल अवस्था में देखा और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
घायल छात्र के पिता ने थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन को हिरासत में ले लिया है. गाड़ी को सीज कर लिया गया है और मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की जांच जारी है. घायल छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा सुबह नियमित रूप से दौड़ने जाता था. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी के कारण यह हादसा हुआ. परिवार ने चालक की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसायटी के पास UP16CH-9861 नंबर की गाड़ी के चालक ने 14 वर्षीय लड़के को टक्कर मार दी. लड़के को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी चालक और गाड़ी को हिरासत में लेकर जब्त कर लिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल3 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद3 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख