झारखण्ड
रांची: जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर बंटे मुस्लिम संगठन, एसएसपी ने की यह अपील
रांची। आगामी 9 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर मुस्लिम संगठन दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक तरफ सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने लिखित तौर पर रांची उपायुक्त और एसएसपी को और मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची के मेन रोड में जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकालने का फैसला लिया है।
इस बयान बाद दूसरे पक्ष के मुसलमानों ने रोष व्यक्त करते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी 9 अक्टूबर को निकालने का निर्णय लिया था। इस पर कई दफा बैठक भी की, एसडीओ से भी मुलाकात किये। जिसमें अंजुमन इस्लामिया नूरिया मौलाना आजाद कॉलोनी और कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जमीअतुल कुरेश पंचायत के लोग शामिल थे। जिला प्रशासन के बातों को मानने से इनकार कर दिया और जुलूस ए मोहम्मदी निकालने पर अड़े थे।
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल दोनों संगठनों के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। किशोर कौशल मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित अंजुमन इस्लामिया नूरिया के सदर हाजी साउद आलम, हाजी शमशु , मुजीब कुरैशी, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव सहित सैकड़ों लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से अपील की कि इस बार जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाले। अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और सुरक्षा को देखते हुए हमारी अपील को स्वीकार करें।
जिस पर हाजी साउद ने कहा कि हम और लोगों से बात करेंगे, तभी निर्णय लेंगे, लेकिन हम लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार आप जुलूस ना निकाले। इसके बाद कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला स्थित कुरेशी पंचायत पहुंचे।
यहां झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैशी के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी,हाजी सुटी आदि से बातचीत की और ईद मिलादुन्नबी सड़कों पर नहीं निकालने की अपील किये। इस पर मुजीब कुरैशी ने कहा कि पुरखों के जमाने से यहां से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकलते आया है और इस बार भी निकलनी चाहिए, आप सुरक्षा मुहैया कराएं। इस पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार नहीं, अगले बार हम लोग सब मिलकर अच्छी तरह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालेंगे।
इस मौके पर कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मंजूर हसन बरकाती,हाजी शमशु खान सुटी, झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, कुरेशी पंचायत के सचिव गुलाम गौस पप्पू, गुलाम जावेद , आफताब , तजमुल कुरेशी, शाहनवाज, अजरुदीन कुरेशी,आजाद कुरेशी, बारीक कुरैशी,युनूस कुरैशी, अफरोज, सदर फिरोज सहित मौलाना आजाद कॉलोनी में हाजी साउद आलम, बुलंद एवं कई मौलाना एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
बता दें कि बीते 4अक्टूबर 22 को हिंदपीढ़ी स्थित इसलामी मरकज में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में शामिल एदारे शरीया के सदर हज़रत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मोहर्रम सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलरहमान, डा मौलाना ताजुद्दीन और मो. इस्लाम आदि के द्वारा सामूहिक रूप से कहा गया था कि जेएससीए स्टेडियम रांची में भारत अफ्रीका का मैच को देखते हुए 9 अक्टूबर 2022 को ईदमिलादुन्नबी का जुलूस में रोड, कर्बला चौक आदि में नहीं निकाला जाएगा।
इस बयान के बाद रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी राउफ गद्दी, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, हाजी सऊद आलम, हाजी शमशु, कारी अब्दुल रहमान, मौलाना जसीम जमाल, मौलाना अमीर उल हसन सहित कई लोगों ने रोष व्यक्त करते सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की और नई कमेटी बनाने की अपील की।
झारखण्ड
झारखंड के रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत टैंपों चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत और घायल बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच है। ये सड़क हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया और फिर पलट गया, जिसके कारण टेंपो ड्राइवर सहित तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल2 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद2 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
बिजनेस3 days ago
हर दिन 48 करोड़ रु, जानिए कौन हैं जगदीप सिंह जिन्हें सालभर में मिलती है 17,500 करोड़ रु की सैलरी