झारखण्ड
रांची: जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर बंटे मुस्लिम संगठन, एसएसपी ने की यह अपील
रांची। आगामी 9 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर मुस्लिम संगठन दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक तरफ सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने लिखित तौर पर रांची उपायुक्त और एसएसपी को और मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची के मेन रोड में जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकालने का फैसला लिया है।
इस बयान बाद दूसरे पक्ष के मुसलमानों ने रोष व्यक्त करते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी 9 अक्टूबर को निकालने का निर्णय लिया था। इस पर कई दफा बैठक भी की, एसडीओ से भी मुलाकात किये। जिसमें अंजुमन इस्लामिया नूरिया मौलाना आजाद कॉलोनी और कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जमीअतुल कुरेश पंचायत के लोग शामिल थे। जिला प्रशासन के बातों को मानने से इनकार कर दिया और जुलूस ए मोहम्मदी निकालने पर अड़े थे।
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल दोनों संगठनों के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। किशोर कौशल मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित अंजुमन इस्लामिया नूरिया के सदर हाजी साउद आलम, हाजी शमशु , मुजीब कुरैशी, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव सहित सैकड़ों लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से अपील की कि इस बार जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाले। अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और सुरक्षा को देखते हुए हमारी अपील को स्वीकार करें।
जिस पर हाजी साउद ने कहा कि हम और लोगों से बात करेंगे, तभी निर्णय लेंगे, लेकिन हम लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार आप जुलूस ना निकाले। इसके बाद कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला स्थित कुरेशी पंचायत पहुंचे।
यहां झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैशी के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी,हाजी सुटी आदि से बातचीत की और ईद मिलादुन्नबी सड़कों पर नहीं निकालने की अपील किये। इस पर मुजीब कुरैशी ने कहा कि पुरखों के जमाने से यहां से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकलते आया है और इस बार भी निकलनी चाहिए, आप सुरक्षा मुहैया कराएं। इस पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार नहीं, अगले बार हम लोग सब मिलकर अच्छी तरह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालेंगे।
इस मौके पर कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मंजूर हसन बरकाती,हाजी शमशु खान सुटी, झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, कुरेशी पंचायत के सचिव गुलाम गौस पप्पू, गुलाम जावेद , आफताब , तजमुल कुरेशी, शाहनवाज, अजरुदीन कुरेशी,आजाद कुरेशी, बारीक कुरैशी,युनूस कुरैशी, अफरोज, सदर फिरोज सहित मौलाना आजाद कॉलोनी में हाजी साउद आलम, बुलंद एवं कई मौलाना एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
बता दें कि बीते 4अक्टूबर 22 को हिंदपीढ़ी स्थित इसलामी मरकज में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में शामिल एदारे शरीया के सदर हज़रत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मोहर्रम सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलरहमान, डा मौलाना ताजुद्दीन और मो. इस्लाम आदि के द्वारा सामूहिक रूप से कहा गया था कि जेएससीए स्टेडियम रांची में भारत अफ्रीका का मैच को देखते हुए 9 अक्टूबर 2022 को ईदमिलादुन्नबी का जुलूस में रोड, कर्बला चौक आदि में नहीं निकाला जाएगा।
इस बयान के बाद रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी राउफ गद्दी, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, हाजी सऊद आलम, हाजी शमशु, कारी अब्दुल रहमान, मौलाना जसीम जमाल, मौलाना अमीर उल हसन सहित कई लोगों ने रोष व्यक्त करते सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की और नई कमेटी बनाने की अपील की।
झारखण्ड
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
झारखंड। झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दो चरणों में 81 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. झारखंड की सत्ता फिलहाल ईवीएम में लॉक हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. इधर, झारखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. कहीं एनडीए, तो कहीं इंडिया गठबंधन को आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार की किस्मत कांग्रेस के प्रदर्शन के भरोसे भी तय होगी.
आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट
झारखंड विधानसभा के चुनाव में दो ध्रुवों के बीच लड़ाई रही. वोटरों की गोलबंदी भी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच रही, यही कारण रहा है कि आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट है. यह मानकर चला जा रहा है कि विधानसभा में इस बार इंडिया और एनडीए दोनों ही सत्ता के करीब होंगे. कुर्सी तक का रास्ता इन्हीं टाइट फाइटवाली आठ से 10 सीट तय करेंगी.
क्या कहता है IANS-मैट्रिज का सर्वे
IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?