Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

नीरज चोपड़ा को मिली Mahindra XUV700, शेयर की तस्वीर

Published

on

Loading

भाला फेंक में 87.58 मीटर के शानदार थ्रो के साथ ऐतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपनी नई कार की एक तस्वीर पोस्ट की। इस कार में “87.58” नंबर का स्टिकर लगा है।

शेयर की कार के साथ तस्वीर

दरअसल नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एक ऐतिहासिक ट्रैक-एंड-फील्ड स्वर्ण पदक जीता था। नीरज को शनिवार को महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्वारा एक व्यक्तिगत XUV700 उपहार में दिया गया था।

Mahindra XUV700 पाने की खुशी में नीरज चोपड़ा ने लिखा, ‘कुछ बहुत ही विशेष अनुकूलन के साथ पहियों के नए सेट के लिए @anandmahindra जी को धन्यवाद! मैं बहुत जल्द कार को स्पिन के लिए बाहर ले जाने की उम्मीद कर रहा हूं।’

सुमित अंतिल को भी मिली यही कार

टोक्यो पैरालिंपिक में F16 पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को भी कार का वही मॉडल मिला। ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, महिंद्रा ने कहा, ‘हमें अपने ‘भाला’ को आपके साथ साझा करने का सौभाग्य देने के लिए धन्यवाद! बल हमेशा आपके साथ हो।’

 

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending