Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नीतीश कुमार अब पूरी तरह बीमार, हम कुटिया बनाने को तैयार: भाजपा

Published

on

Nitish Kumar Upendra Kushwaha

Loading

पटना। पटना की सिन्हा लाइब्रेरी में उपेंद्र कुशवाहा का जदयू नेताओं के साथ मंथन हो रहा है। बिहार में जदयू के भविष्य को लेकर दो दिन तक यह चिंतन शिविर चलेगा। इसमें राज्यभर से जदयू के समर्पित नेताओं को मंथन के लिए बुलाया गया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक के जरिए पार्टी की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से लिखित और मौखिक सुझाव देने की अपील की गई है। जदयू को बचाने और मजबूती पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी में बगावत करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के आलाकमान को सकते में डाल दिया है। वे जदयू में अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उन्होंने जदयू और आरजेडी के बीच हुई डील को लेकर भी नाराजगी जता चुके हैं।

हालांकि, पटना में रविवार को जदयू नेताओं के साथ चितंन शिविर में लगाए पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा के अलावा नीतीश कुमार, जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव की तस्वीर भी लगी है। वहीं, ललन सिंह और उमेश कुशवाहा पोस्टर से नदारद हैं।

निजी बैठक से पार्टी का लेना-देना नहीं

वहीं, जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा की बैठक से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का लगातार दिल्ली दौरा हो रहा है। उन्हें बताना चाहिए कि अबतक उनकी बात बनी या नहीं।

वहीं, जदयू को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी कहीं से कमजोर नहीं हुई हैं। जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी नेता निजी बैठक बुलाता है तो उससे पार्टी का लेना-देना नहीं है।

सत्ता त्याग दें नीतीश कुमार- सम्राट चौधरी

वहीं, जदयू में चल रहे आंतरिक कलह पर तंज कसने से भाजपा भी पीछे नहीं है। भाजपा नेता व बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा जदयू की बैठक बुलाने पर कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह बीमार हो गए हैं। उनके सत्ता त्यागने का समय आ चुका है। भाजपा कल्याण बीघा में उनके लिए कुटिया बनाने को तैयार है।

उत्तर प्रदेश

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिरा 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका

Published

on

Loading

कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। दूसरी मंजिल पर छत का लेंटर अचानक गिर पड़ा। लेंटर गिरने के बाद मलबे में 35 से 40 मजदूर दब गए।

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में दबे हुए बाकी मजदूरों को निकालने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। जल्द ही सभी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका। डीएम, मंत्री, एसपी और रेलवे के अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत यह निर्माण किया जा रहा था। लेंटर गिरते ही जोरदार आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत और बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending