Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अब पराली बनेगी किसानों की आय का जरिया, पंजाब में LED वैन गांव-गांव जाकर लोगों को कर रही जागरूक

Published

on

Loading

भारत कृषि प्रधान देश है और इसके किसानों के लिए खेती एक महत्वपूर्ण विशेषता है। हमारे देश के कृषि क्षेत्र में अक्टूबर और नवंबर के महीनों में एक बड़ी समस्या आती है, जिसका समाधान करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है जो जलवायु परिवर्तन के साथ निपटने के लिए है। मानव संसाधन और नवाचार मंत्रालय (MNRE) ने पंजाब में पराली जलाने की समस्या को हल करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है।

9 अक्टूबर को, सरकार ने पंजाब के मुक्तसर और भटिंडा जिलों में 2 मोबाइल एलईडी वैन का लोकार्पण किया। इन वाहनों में सरकार के प्रति किसानों की जागरूकता बढ़ाने और पराली को बिना जलाए बेचने की प्रक्रिया को सहयोगिता देने का मुद्दा है। ये गाड़ियां गाँव-गाँव में जाकर सरकार के इस कदम को लेकर जनसमूहों को जागरूक कर रही हैं और उन्हें यह बताने में सहायक हैं कि पराली को जलाने के बजाय किसान इसे सरकार को बेच सकते हैं। इससे ब्रिकेट पेलेट उत्पादन के लिए एक नया आय का स्रोत बनता है और सरकार किसानों को इसके लिए धन देती है, जिससे किसानों के लिए एक और आय का स्रोत उपलब्ध होता है।

इसके साथ ही, अब तक लगभग 60 गाँवों में जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, और हजारों किसानों और गाँववालों ने सरकार द्वारा प्रदान की गई योजनाओं से लाभ उठाया है। वे सरकार से और इस तरह की योजनाओं को लेकर एकत्र आने की आग्रह कर रहे हैं। वर्तमान में यह मोबाइल एलईडी वैन मुक्तसर के पन्नीवाला गाँव में है और दूसरा मोबाइल एलईडी वैन भटिंडा के खोखर गाँव में उपस्थित है।

Continue Reading

प्रादेशिक

मोहन यादव ने दिया बड़ा अपडेट, इस बार लाड़ली बहना योजना की जाएगी 20वीं किस्त

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। एमपी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त 12 जनवरी को आएगी. इस बार लाड़ली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार लाभार्थियों के नाम काट दिए गए हैं. वहीं, अब मोहन सरकार महिला श्रमिकों को 5,000 रुपये इंसेटिव देने की योजना बना रही है.

सीएम मोहन यादव ने दिया अपडेट

लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है. लाभार्थी महिलाएं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी तारीख को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाडली बहना योजना को लेकर लिखा कि, 12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा. उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि ट्रांसफर करूंगा.

बदलेगी प्रदेश की तस्वीर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चार जातियों- गरीब, युवा, महिला और किसान के विकास और उत्थान का विजन दिया है. इस पर पर काम करते हुए प्रदेश सरकार मकर सक्रांति पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. महिलाओं के जीवन में सशक्तता लाने, आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. सीएम मोहन ने कहा कि युवा शक्ति मिशन के जरिए प्रदेश सरकार युवाओं की भी बेहतरी के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. हमारा प्रयास है कि युवा, महिला, गरीब किसान के जीवन में नया बदलाव आए. सरकार की योजनाओं के बलबूते पर निश्चित रूप से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी.

Continue Reading

Trending