प्रादेशिक
योगी सरकार के निर्देश पर भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में सुचारू रूप से की जा रही बिजली आपूर्ति
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेशवासियों को बढ़ती गर्मी के चलते बढ़ी मांग के अनुरूप सुचारू बिजली आपूर्ति कर नए कीर्तिमान गढ़ रही है। प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ने के कारण विद्युत मांग 27622 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है और इस बढ़ी हुई ऐतिहासिक मांग के बीच उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पाेरेशन (यूपीपीसीएल) ने विद्युत आपूर्ति कर नया रिकॉर्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने यूपीपीसीएल को गर्मी के मौसम में बढ़ती मांग के अनुरूप किसी भी हाल में लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
शेड्यूल के अनुरूप हो रही आपूर्ति
विगत जून में मांग 27611 मेगावाट गई थी जिसे कॉरपोरेशन ने पूरा कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया था। शनिवार को विद्युत आपूर्ति का नया रिकार्ड बना है। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष एवं देवराज ने बताया है कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों को निश्चित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। अध्यक्ष ने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 2 महीने विद्युत व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण है। अतः इस समय आपूर्ति व्यवस्था बाधित ना हो। सबको शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए पूरी सावधानी बरतें।
सूचनाओं और शिकायतों का अतिशीघ्र करें निस्तारण
अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हों उन्हें अतिशीघ्र बदला जाए। ट्रॉली ट्रांसफार्मर रिर्जव में उपलब्ध रहें। अधिकारी अपना फोन उठाएं, साथ ही 1912 पर आ रही सूचना या शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा करें तथा ऐसा कोई नियम विरुद्ध कार्य ना करें जिससे विद्युत व्यवस्था संचालन में नकारात्मक प्रभाव पड़े। निगम हमेशा विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए संवेदनशील है।
प्रादेशिक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन में प्रमुख उद्योगपतियों से की मुलाकात, विभिन्न निवेश अवसरों का लगाया पता
लंदन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यापक गोलमेज और आमने-सामने की बैठकों में भाग लिया, ताकि प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और विशिष्ट निवेश परियोजनाओं और विभिन्न निवेश अवसरों का पता लगाया जा सके।
विभिन्न कंपनियों ने चर्चा में भाग लिया। इनमें इंडोरामा ग्रुप, एसआरएएम और एमआरएएम ग्रुप, स्यानकॉनोड, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, क्लिनीसप्लाईज, ऑरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सेवियर, वीडिलीवर, कैपारो, वेवसाइट, द मोंटकैल्म लग्जरी होटल्स, फाइला अर्थ, एम्परगिया लिमिटेड, ऐयाना कंसल्टिंग, पैंजिया डेटा लिमिटेड, इनवर्गी, बीईएम ग्रुप लिमिटेड, डक्स फर्स्ट, रैनसैट ग्रुप, कोगो इकोटेक सॉल्यूशंस, एम्पाटी.एआई, मनी फॉर बिजनेस लिमिटेड, डैम हेल्थकेयर लिमिटेड और हेलियन शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ