नेशनल
मप्र में PMAY के तहत लोगों को मिला घर, पीएम मोदी ने कराया गृह प्रवेश
नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को मप्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्मित 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया और उनको गृह प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि इन सभी घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं और यह लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देगा।
गरीब भी कर रहा है धनतेरस पर गृह प्रवेश
PM मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम बन गई है। एक समय था, जब धनतेरस के मौके पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीदते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे लेकिन आज के दिन देश का गरीब भी घनतेरस के दिन गृह प्रवेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें
मप्र: हिंदी में शुरू होगी मेडिकल की पढ़ाई, अमित शाह करेंगे पुस्तकों का विमोचन
धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 सालों के दौरान ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत लगभग 3.5 करोड़ परिवारों का उनके घर का सबसे बड़ा सपना पूरा किया है। हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित हैं। सरकार गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है और उनके प्रति लगातार काम कर रही है।
30 लाख घर बनकर तैयार
पीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक लगभग 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं और करीब 9 से 10 लाख घरों को बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को पक्के घर, गैस, बिजली, पानी, मुफ्त इलाज तक आसानी से पहुंच के लिए हम दिन रात एक कर के मेहनत कर रहे हैं। हमारी सरकार देश के हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
PMAY in MP, PMAY in MP news, PMAY in MP latest news,
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया