Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा समारोह यूपी के लिए ग्लोबल ब्रांडिंग का सुनहरा मौका, करने होंगे बेहतरीन इंतजाम: CM योगी

Published

on

CM Yogi

Loading

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह यूपी के लिए ग्लोबल ब्रांडिंग का सुनहरा मौका है। हमें इसके लिए पुख्ता और बेहतरीन इंतजाम करने होंगे। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्षोल्लास से मनाने के लिए 22 जनवरी को सार्वजनिक अ‌वकाश भी घोषित कर दिया है। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी।

CM गुरुवार को 15 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले विभिन्न आयोजनों मसलन- गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला, फर्रुखाबाद में कल्पवास, उप्र दिवस और गणतंत्र दिवस आदि की तैयारियों और सुरक्षा इंतजाम को लेकर बैठक कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में हर दिन 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अयोध्या प्रशासन को इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। सीएम ने परिवहन विभाग को कम से कम 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन को 24 घंटे सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने और अयोध्या में 10 हजार से अधिक CCTV कैमरे लगाने को कहा है।

उन्होंने गोरखपुर में होने वाले खिचड़ी मेले को लेकर निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र को सुपर जोन/जोन में बांटकर हर सुपर जोन की जिम्मेदारी ASP स्तर के अधिकारी को दें। 14 जनवरी से शुरू होने वाले प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाई जाए।

उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 लाख रुपए कीमत के आभूषण, 1 लाख से ज्यादा कैश और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और फिलहाल गुड़गांव में रहकर एनसीआर के अंदर वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 नवंबर की रात में थाना सेक्टर 39 इलाके के दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नहीं रुके और अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे।

पुलिस बल ने उनका पीछा शुरू किया तो बदमाश सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये। बदमाशों ने पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किये। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गये।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाशों के नाम नूरजमाल शेख, जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल और राजकुमार विश्वास जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल पता चले हैं। इन दोनों पर थाना सेक्टर 39 से 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित हैं। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह कई दिनों से वांछित चल रहे थे पुलिस को उनके तलाश थी।

Continue Reading

Trending