Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेलवे ने ट्रेनों में सोने के समय में किया बदलाव, अब यात्री इतने घंटे ही ले सकेंगे नींद

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल ट्रेन में सोने के नियमों में बदलाव किया गया है. क्योंकि ट्रेन में सीटें सीमित होती हैं. इसलिए लोअर और मिडिल बर्थ को लेकर भी झंझट बना रहता है. नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी स्लीपर कोच में सिर्फ 8 घंटे ही यात्री सो सकेंगे. अभी तक ये टाइम 9 घंटे का था. यदि इससे ज्यादा कोई यात्री सोता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसका चालान भी काटा जाएगा. ऐसा नए नियमों में मेंशन किया गया है..

अभी तक यात्री टाइम पास के लिए सफर के दौरान तेज आवाज में गाना बजा देते थे. जिस पर प्रतिबंद लगा दिया गया है. गाना सुनने के लिए किसी भी यात्री को ब्लुटूथ का इस्तेमाल करना होगा. सोने के नियमों की बात करें तो स्‍लीपर में अभी तकरात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोने की अनुमत‍ि थी. लेकिन अब रात दस बजे से 6 बजे तक ही यात्री सो पाएंगे. इसके अलावा आपकी बर्थ पर कोई बैठा रहता है तो आप सोने के टाइम पर उसे सीट खाली करने के लिए कह सकते हैं. साथ ही रात 10 बजे के बाद ट्रेन की रोशन के अलावा अन्य कोई लाइट अलाउड नहीं की जाएगी.

वहीं रेलवे के नियमों में भोजन को लेकर भी नया नियम बनाया गया है. कोई भी यात्री रात 10 बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मंगा सकेगा. ये सभी सेवाएं बैन कर दी गई हैं. . हालांकि, आप ई कैटरिंग सर्विस के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते के लिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन में धूम्रपान, शराब पीना आदि पर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिये गए हैं. नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है.

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

Published

on

Loading

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई। यहां सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है। इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending