नेशनल
समीर वानखेड़े को बॉम्बे HC से राहत, अरेस्ट पर रोक; अब 24 मई को सुनवाई
मुंबई। IRS अधिकारी व मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत है। मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी। वानखेड़े ने 2021 में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के संबंध में कथित ₹25 करोड़ जबरन वसूली मामले में शुक्रवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय का रुख किया।
समीर वानखेड़े की तरफ से रिजवान मर्चेंट ने कोर्ट में कहा है कि मेरे ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उस वक्त मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की थी और मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। CBI के आरोपों पर भी कुछ नहीं मिलेगा। समीर वानखेड़े ने कोर्ट में व्हाट्सएप चैट की जानकारी दी है।
वानखेड़े ने अपनी अपील में कहा कि उनके खिलाफ CBI की कार्रवाई बदले की कार्रवाई है। दोपहर 2.30 बजे तत्काल सुनवाई की अनुमति दी गई है। कोर्ट में समीर वानखेड़े ने बताया की 38 सीबीआई अधिकारी मेरे रिश्तेदार और मेरे घर पर मौजूद थे। सीबीआई जब छापेमारी कर रही थी उस दिन में घर में नही था। करीब 14 घंटे से ज्यादा सीबीआई ने छापेमारी हुई।घर पर मेरी पत्नी और बच्चे अकेले थे
बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 22 मई तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने के बाद गुरुवार को NCB के मुंबई क्षेत्र के पूर्व प्रमुख CBI के समन में शामिल नहीं हुए। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 मई को समीर वानखेड़े को और राहत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की छूट दी थी।
कोर्ट में दोनों पक्ष ने क्या दीं दलीलें?
समीर वानखेड़े के वकील ने कहा वह देश छोड़ के भाग नही रहे है। वही सीबीआई द्वारा कोर्ट में कहा गया कि वानखेड़े सीबीआई के जांच में सहयोग नही कर रहे है। सीबीआइ ने कोर्ट में कहा अगर समीर वानखेड़े हमें जांच ने सहयोग करेंगे तो हम उनको गिरफ्तार नही करेंगे, लेकिन वो हमे जांच में सहयोग नही कर रहे है।
सीबीआई ने यह भी कहा की अगर उन्हें प्रोटेक्शन दिया जाता है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे। वानखेड़े के वकील ने कहा वह कोई आम शख्स नही है,उन्हें घेरा जा रहा है। कोर्ट ने कहा कानून के सामने सभी सामान्य है,कोई भी बड़ा नही है
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में बताया की मेरा मोबाइल ले लिया,मेरे कपड़े तक ले गए। मेरे परिवार को परेशान करने का काम किया जा है। वानखेड़े ने कहा की में सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करूंगा। सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा 18 मई को सीबीआई के सामने पेश होना था,लेकिन समीर वानखेड़े पूछताछ के लिए हाजिर नही हुए।
वानखेड़े के वकील ने कहा हम अग्रिम जमानत के लिए नही बोल रहे हैं, ना ही हमने पेटिशन दाखिल किया। जिस युवक को लेकर यह मामला है, उसके पिता (शाहरुख खान) हाई कोर्ट को पहले ही बोल चुके है कि 25 करोड़ वसूली का कोई मामला ही नही है। कोर्ट ने सीबीआई से कहा की आप अगले हफ्ते आप समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाये,वो आएंगे तब तक सीबीआई उन्हें अरेस्ट ना करे।
समीर वानखेड़े के वकील ने कहा 41 (A) के तहत मेरे क्लाइंट को सीबीआई से नोटिस मिलता है और वो चाहते है कि 8 घंटे में बीकेसी के सीबीआई ऑफिस पहुच जाए,यह संभव नही। वानखेड़े के वकील ने कोर्ट को बताया की जब भी सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाएगी,समीर वानखेड़े हाजिर हो जाएंगे। दोनों पक्ष की दलील सुनकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को राहत देते हुए मामले की अगले सुनवाई 24 मई को सुनिश्चित कर दी।
CBI के सामने पेश नहीं हुए थे वानखेड़े
पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े गुरुवार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। वानखेड़े और अन्य पर 2021 के कार्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में आर्यन खान को बचाने के नाम पर शाहरुख खान से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की घूस मांगने का आरोप है।
हालांकि, पर्याप्त सुबूतों के अभाव में एनसीबी ने आरोप पत्र में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं किया था। वहीं, वानखेड़े ने गुरुवार को जांच के दौरान अपमानित और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा कराई गई NCB जांच के आधार पर वानखेड़े समेत अन्य 4 पर कथित तौर पर शाहरुख खान से घूस मांगने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद वानखेड़े ने पहले गुरुवार को एजेंसी के सामने पेश होने की पेशकश की थी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पूछताछ के लिए वानखेड़े उपस्थित नहीं हुए।
नेशनल
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी होंगे। इस बीच पूर्वांचली वोटरों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ने अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला है। अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थिति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा धरना पार्टी बन गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी-बिहार और पूर्वांचलियों के लिए जितना काम हमने किया, उतना किसी ने नहीं किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ मुझे गाली देना और धरना-प्रदर्शन करना है, इसलिए मैं अपने घर के बाहर परमानेंट टेंट लगवा देता हूं, ताकि भाजपा के लोग रोजाना वहां बैठें और बस बैनर बदल लें कि आज किस मुद्दे पर धरना देना है। उन्होंने कहा है कि इनके जैसे झूठे लोग नहीं हैं। गुरुवार को मैं इलेक्शन कमीशन किसलिए गया था, इलेक्शन कमीशन से यह शिकायत करने कि रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रही है। यह खुद ही जेपी नड्डा साहब ने संसद के अंदर कबूल किया था कि हम पूर्वांचल और दलितों के वोट कटवा रहे हैं। मैं उसी की शिकायत करने के लिए गया था।
उन्होंने कहा कि जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, आप देख लो। इलेक्शन में पूर्वांचल के लोगों को जितनी टिकट देते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से जितने लोग आते हैं, वह कच्ची कॉलोनी में रहते हैं। कच्ची कॉलोनी के अंदर 2014 के पहले जीना मुश्किल था। नरक की जिंदगी थी। कीचड़ रहता था। कोई विकास नहीं था। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक वहां विकास नहीं हो सकता था। कच्ची कॉलोनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग पूर्वांचली रहते हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल के अंदर आपने कच्ची कॉलोनी के लिए क्या किया।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरी दिल्ली में सड़कें बनवाई, गलियां बनवाई, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, नालियां बनवाई, सीवर के कनेक्शन दिए, पानी की पाइपलाइन डलवाई, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाया, स्कूल बनवाए। उनको इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी है। आज जिन कच्ची कॉलोनी में 3,000 गज का रेट था 2015 में, आज वहां एक लाख रुपए ऊपर गज का रेट है और लोगों को सम्मान की जिंदगी मिली है। यह लोग गंदी राजनीति करते हैं। यह लोग काम नहीं करते हैं। बेरोजगारों के लिए यह लोग कोई भी काम नहीं करते, ना उनके लिए कोई योजना लाते हैं। बस इनका आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को गालियां देने का काम है।
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल3 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद3 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख