क्रिकेट
अर्जुन अवार्ड मिलने पर भावुक हुए मोहम्मद शमी, परिवार और फैंस को दिया कामयाबी का श्रेय; शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
शमी ने इस अर्वाड के मिलने की खुशी अपने परिवार के साथ शेयर की और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शमी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बुरे वक्त में उनका समर्थन करने के लिए अपने परिवार और फैंस का शुक्रिया किया है।
क्या बोले शमी
शमी ने लिखा कि “शुक्रिया इस अवार्ड के लिए। यह मेरे लिए काफी अहम है और मैं इसके लिए आपका आभारी हूं। यह मुझे और भी ज्यादा उत्साह के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। यह अवार्ड पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
माता- पिता का किया शुक्रिया
इस दुनिया में मुझे सबसे अच्छे माता-पिता ने बड़ा किया है और मुझे अपने बेहतरीन बचपन होने पर गर्व है। मैं अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और फैंस का बलिदान, समर्थन, प्यार और देखभाल देने के लिए धन्यवाद करता हूं। मुझे प्यार और समर्थन करते रहिए। शमी Shami career के इस पोस्ट को काफी लाइक और कमेंट्स मिले हैं।
सबसे पहले शिखर धवन को मिला था अर्जुन अवार्ड
बता दें कि शमी अर्जुन अवार्ड पाने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर हैं। सबसे पहले 2021 में शिखर धवन को यह अवार्ड दिा गया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। क्रिकेट में सिर्फ शमी को इस साल अर्जुन अवार्ड मिला है।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार