ऑफ़बीट
बहन ने भाई के लिए लिखा 434 मीटर लंबा पत्र, पहुंची वर्ल्ड रिकार्ड के करीब
इद्दुकी। भारत के दक्षिण भारतीय राज्य केरल की एक बहन ने अपने रूठे भाई को मनाने का जो तरीका अपनाया वो गजब का है। इससे भाई तो खुश हो ही गया, साथ ही बहन वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच गई।
दरअसल, केरल के इद्दुकी जिले के पीरमाडे की एक महिला इंजीनियर कृष्णाप्रिया ने अपने भाई को 434 मीटर लंबा एक पत्र लिखा है। उन्होंने ये पत्र सिर्फ अपने रूठे भाई को मनाने के लिए लिखा है।
कृष्णाप्रिया अब इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराना चाहती हैं। उन्होंने पत्र अंतर्राष्ट्रीय ब्रदर्स डे के मौके पर अपने छोटे भाई कृष्ण प्रसाद के लिए लिखा। कृष्णाप्रिया अपनी जॉब की वजह से छोटे भाई को समय नहीं दे पाती थीं।
इसी व्यस्तता के कारण वो भाई को जन्मदिन की बधाई देने से भी चूक गईं। इसके बाद उनका भाई कृष्णप्रसाद नाराज हो गया। उसने अपने जन्मदिन की याद दिलाने के लिए बहन को व्हाट्सएप भी किया, लेकिन कृष्णाप्रिया ने लंबे समय तक उसे देखा नहीं।
इससे कृष्ण प्रसाद नाराज हो गया। बाद में कृष्ण प्रसाद ने कृष्णाप्रिया के व्हाट्सएप को ब्लॉक कर दिया और बात-चीत भी बंद कर दी। भाई की नाराजगी से इंजीनियर कृष्णाप्रिया परेशान हो गई। उन्होंने कुछ अलग तरीके से भाई को मनाने की सोची।
कृष्णाप्रिया ने हस्तलिखित पत्र भेजकर जन्मदिन पर बधाई न देने की गलती की भरपाई करने सोची। कृष्णाप्रिया ने बिलिंग पेपर के 15 रोल खरीदे और उनमें से प्रत्येक पर लिखा।
पत्र को 12 घंटे में पूरा किया गया और फिर 5.27 किलोग्राम वजन वाले बॉक्स के साथ गोंद और सेलो टेप का उपयोग करके एक बॉक्स में पैक किया गया। पत्र की कुल लंबाई 434 मीटर थी।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन19 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस