ऑफ़बीट
बहन ने भाई के लिए लिखा 434 मीटर लंबा पत्र, पहुंची वर्ल्ड रिकार्ड के करीब
इद्दुकी। भारत के दक्षिण भारतीय राज्य केरल की एक बहन ने अपने रूठे भाई को मनाने का जो तरीका अपनाया वो गजब का है। इससे भाई तो खुश हो ही गया, साथ ही बहन वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच गई।
दरअसल, केरल के इद्दुकी जिले के पीरमाडे की एक महिला इंजीनियर कृष्णाप्रिया ने अपने भाई को 434 मीटर लंबा एक पत्र लिखा है। उन्होंने ये पत्र सिर्फ अपने रूठे भाई को मनाने के लिए लिखा है।
कृष्णाप्रिया अब इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराना चाहती हैं। उन्होंने पत्र अंतर्राष्ट्रीय ब्रदर्स डे के मौके पर अपने छोटे भाई कृष्ण प्रसाद के लिए लिखा। कृष्णाप्रिया अपनी जॉब की वजह से छोटे भाई को समय नहीं दे पाती थीं।
इसी व्यस्तता के कारण वो भाई को जन्मदिन की बधाई देने से भी चूक गईं। इसके बाद उनका भाई कृष्णप्रसाद नाराज हो गया। उसने अपने जन्मदिन की याद दिलाने के लिए बहन को व्हाट्सएप भी किया, लेकिन कृष्णाप्रिया ने लंबे समय तक उसे देखा नहीं।
इससे कृष्ण प्रसाद नाराज हो गया। बाद में कृष्ण प्रसाद ने कृष्णाप्रिया के व्हाट्सएप को ब्लॉक कर दिया और बात-चीत भी बंद कर दी। भाई की नाराजगी से इंजीनियर कृष्णाप्रिया परेशान हो गई। उन्होंने कुछ अलग तरीके से भाई को मनाने की सोची।
कृष्णाप्रिया ने हस्तलिखित पत्र भेजकर जन्मदिन पर बधाई न देने की गलती की भरपाई करने सोची। कृष्णाप्रिया ने बिलिंग पेपर के 15 रोल खरीदे और उनमें से प्रत्येक पर लिखा।
पत्र को 12 घंटे में पूरा किया गया और फिर 5.27 किलोग्राम वजन वाले बॉक्स के साथ गोंद और सेलो टेप का उपयोग करके एक बॉक्स में पैक किया गया। पत्र की कुल लंबाई 434 मीटर थी।
ऑफ़बीट
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं ऐसे में तिल और गुड़ का सेवन करना सेहतमंद साबित होता है। ठंड के मौसम में तिल और गुड़ के बने लड्डू, तिल-गुड़ की चिक्की, गजक, रेवड़ी आदि अनेक तरह की डिश मार्केट में मिल जाती हैं। सर्दी में मिलने वाली इन चीजों के नाम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होते हैं। लेकिन इनका स्वाद दिल छू लेने वाला होता है। तिल और गुड़ के लड्डू भी बनाए जा सकते हैं। जिनका सेवन कर आप अनेक बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार, सर्दियों में हमारे शरीर में वात का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ जाता है। इसके कारण जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में जकड़न होती है। इस समय आप तिल और गुड़ का सेवन करते हैं, तो यह बीमारियां कंट्रोल में रहती हैं। तिल तीन प्रकार के होते हैं–काले, सफेद और लाल। यदि आप तिल और गुड़ से बने लड्डू का सेवन करेंगे तो यह आपके शरीर में आयरन की भी आपूर्ति करेगा।
तिल में कई प्रकार के प्रोटीन, कैल्शियम, बी कंपलेक्स, पोटैशियम आदि अनेक पोषक तत्त्व पाए जाते है. तिल का सेवन करने से तनाव दूर रहता और मानसिक दुर्बलता कम होती है। और गुड़ में ढेर सारा आयरन, विटामिन और मिनरल्स पाया जाता है, इन दोनों का एक साथ सेवन करने से कई बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती हैं।
तिल और गुड़ के सेवन का फायदे–
1. डायबिटीज के मरीजों के लिए तिल और गुड़ का एक साथ सेवन करना फायदेमंद होता है. यह शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रखता है। शुगर के मरीज इन तिल और गुड़ का सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं।
2. तिल और गुड़ का सेवन एक साथ करने से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल काफी हद तक वजन कम करने में भी किया जाता हैं।
3. गुड में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में तिल के साथ इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी को पूरा करता है।
4. इसमें विटामिन बी और विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा को जवां और चमकदार बनाता है।
5. सर्दी–जुकाम और असाइनीस की समस्या को दूर करने के लिए तिल और गुड़ के लड्डू का सेवन बेहद फायदेमंद होता है।
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल2 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद2 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
खेल-कूद1 day ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख