Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जानिए कौन हैं स्नेहा दुबे जिसने पाकिस्तान की कर दी बोलती बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक नाम जमकर वायरल हो रहा है- स्नेहा दुबे। स्नेहा सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसके अलावा उनके लिए वीमेन एम्पावरमेंट हैशटैग भी ट्रेंड हो रहा है। आखिर कौन हैं स्नेहा दुबे। ऐसा क्या काम किया है इन्होने जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें कि स्नेहा दुबे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के हर एक आरोप का जवाब देते हुए अमेरिका की सभा में इमरान खान की क्लास लगा दी।

आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इमरान ख़ान ने आरोप लगाया था कि कश्मीर में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है और बीजेपी सरकार मुस्लिमों के ख़िलाफ़ डर का माहौल पैदा कर रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस्लामोफ़ोबिया का भी ज़िक्र किया और संयुक्त राष्ट्र से इस पर बैठक बुलाने की मांग की। इमरान ख़ान ने कहा था, ”भारत अपने फ़ैसलों और कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विवादित इलाक़े का समाधान यूएन की निगरानी में निष्पक्ष जनमत संग्रह से होगा। भारत कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का भी उल्लंघन कर रहा है। मुझे खेद है कि कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर दुनिया का रुख़ भेदभावपूर्ण है।’

इमरान खान के इस आरोप के बाद स्नेहा ने भी राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल किया पकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनकी जगह दिखा दी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर भारत की छवि ख़राब करने की कोशिश की है। स्नेहा दुबे ने यूएन में कहा कि पाकिस्तान, वो मुल्क है, जहाँ आतंकवादी स्वतंत्र रहते हैं। पाकिस्तान वो मुल्क है, जो अपने पड़ोसियों को परेशान करने के लिए पीछे से आतंकवाद प्रायोजित कर रहा है। उन्होंने सख़्त लहजे में पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान वास्तव में आग लगाने वाला है लेकिन वो ख़ुद को अग्निशामक के रूप में देखता है।

उन्होंने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न हिस्से हैं और रहेंगे। इनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से भी शामिल हैं, पाकिस्तान को इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश जानते हैं कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकियों को पालने और उनकी मदद करने का रहा है, यह पाक की नीति में शामिल है। ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए किया है, जबकि पाकिस्तान में आतंकी खुलेआम घूमते हैं। ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान ने शरण दी थी। यहां तक कि पाकिस्तानी हुकूमत आज भी लादेन को शहीद कहती है।

बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ज़बरदस्त क्लास लगाने के बाद हर तरफ स्नेहा दुबे की तारीफ हो रही है और उन्हें असली वीमेन एम्पावरमेंट का टैग दिया जा रहा है। स्नेहा दुबे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत की प्रथम सचिव है। स्नेहा दुबे ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC में सफलता प्राप्त की थी। वे 2012 बैच की महिला अधिकारी हैं।

अंतरराष्ट्रीय मामलों में रुचि के चलते स्नेहा दुबे ने भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने का फैसला किया। IFS बनने के बाद उनकी नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई। उन्हें 2014 में सरकार की तरफ से मैड्रिड के भारतीय दूतावास में भेजा गया। स्नेहा ने जेएनयू से MA और M.Phil किया है। वहीं पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से स्नातक किया।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending