Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट, निजी कारणों के चलते नाम वापस लिया

Published

on

Loading

मुंबई। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है. BCCI ने विराट कोहली के नाम वापस लेने की जानकारी दी. बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी की, जिसमें भारतीय बैटर के नाम वापस लेने के कारणों का खुलासा किया गया. इसमें ये भी बताया गया कि उनके रिप्लेसमेंट का एलान जल्द ही किया जाएगा.

प्रेस रिलीज़ में लिखा गया, “विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है.”

आगे लिखा गया, “विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और ज़ोर देकर कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं.”

रिलीज़ में आगे लिखा गया, “बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम मैनजमेंट ने स्टार बैटर का सपोर्ट किया और उन्हें सीरीज़ में बाकी सदस्यों के शानदार प्रदर्शन करने की काबिलयत पर भरोसा है.”

आगे कहा गया, “बीसीसीआई मीडिया और फैंस से इस वक़्त विराट कोहली की निजिता का सम्मान करने की गुज़ारिश करती है और निजी कारणों पर अटकलें लगानें से बचें. फोकस भारतीय टीम को सपोर्ट करने पर रहना चाहिए.” रिलीज़ में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बीसीसीआई जल्द ही कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी.

Continue Reading

खेल-कूद

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending