राजनीति
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा
नई दिल्ली। पीएससी (UPSC) के सेलेब्रिटी शिक्षक अवध ओझा ने राजनीति में एंट्री कर ली है। अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। अवध ओझा आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक अवध ओझा दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब, अवध ओझा के राजनीति में आने की बात सामने आई है। इससे पहले अवध ओझा भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे।
AAP में शामिल होने के बाद क्या बोले अवध ओझा?
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”
राजनीति
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक फोन कॉल को लेकर पूछताछ के बाद हुई. कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल ये युनाइटेड किंगडम में मौजूद है. वहीं, नरेश बाल्यान दिल्ली में नजफगढ़ के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को पूछताछ के लिए आर के पुरम स्थित दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑफिस में बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाल्यान की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि बाल्यान जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल हैं और पार्टी ने सवाल उठाया था कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की है.
आम आदमी पार्टी ने बाल्यान का बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. वहीं, बाल्यान ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे जो उनके बारे में “झूठ फैला रहे हैं.”
संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा-नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह जी सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला