Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दलीप ट्रॉफी में इस बार दिखेंगे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी, रोहित-विराट का दिखेगा जलवा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2024 का सीजन काफी रोचक होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार इसमें भारतीय टीम के लिए खेल रहे कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यहां तक कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। केवल जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इससे छूट दी गई है। अब चुंकि सभी बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं तो सवाल ये भी है कि ये टूर्नामेंट कब से शुरू होगा। कितनी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और इसका पूरा शेड्यूल है क्या।

5 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

इस साल का दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू होगा। यानी अगले महीने। 19 सितंबर को ये खत्म भी हो जाएगा। साथ ही लगातार मुकाबले भी नहीं होने हैं। इसमें चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी। इन्हीं चार टीमें में भारत के सभी खिलाड़ी बांट दिए जाएंगे। इस बार सीनियर खिलाड़ी भी इसका हिस्सा होंगे, इसलिए नए और युवा खिलाड़ियों के लिए चांस थोड़ा कम होगा।

इंडिया ए और इंडिया बी के बीच होगा पहला मुकाबला

दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला 5 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया बी के बीच होगा। इसी दिन इंडिया सी और इंडिया डी की टीमें भी आमने सामने होंगी। इसके बाद 12 सितंबर को इंडिया ए और डी के साथ ही इंडिया बी और सी की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। 19 सितंबर को इंडिया बी और डी की टक्कर होगी, वहीं इसी दिन इंडिया ए और सी की टीमें आपस में टकराएंगी। यानी हर टीम को तीन मैच खेलने होंगे। मुकाबले चार दिन के लिए खेलेंगे जाएंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending