प्रादेशिक
महिला सशक्तिकरण यूपी सरकार की प्राथमिकताः स्वाति सिंह
लखनऊ। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के वित्त पोषण और ओलिव फाउंडेशन ट्रस्ट के तकनीकी सहयोग से सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए मंगलवार को उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में स्वाति सिंह, मुख्य अतिथि के रुप में रेखा शर्मा अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रबोधिनी से रवि पोखरना, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. एस. चौहान, एवं ओलिव फाउंडेशन तथा टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दें कि इस अनूठी परियोजना से 500 महिलाओं को सेनेटरी पैड निर्माण की ट्रेनिंग एवं रोजगार दिलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने संबोधन में स्वाति सिंह ने कहा, स्वाति सिंह (Swati Singh) ने कहा, ”महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार की भी प्राथमिकता है।
राज्य में महिलाओं के उत्थान, खास कर ग्रामीण महिलाओं हेतु पूरे प्रदेश में ‘मिशन शक्ति कार्यक्रम’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
जहाँ एक ओर इस मिशन के फलस्वरूप महिलाओं के लिए एक समान एवं समतामूलक समाज का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ, भारत सरकार के ‘स्वछ भारत अभियान’ के तहत भी महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो।”
प्रादेशिक
सीएम नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र की प्रदेशवासियों और देशवासियों को दी बधाई
हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र की प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इस वर्ष को ‘संविधान गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का अवसर दिया है.
मीडिया से बातचीत में नायब सिंह सैनी ने कहा, ”उन सभी महानुभावों जिन्होंने इस संविधान में अपनी भूमिका अदा की है. ऐसे सब लोगों को याद करने का वक्त है. पीएम मोदी का जो विजन है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन महापुरिषों के सपनों का भारत बनाना है जिन्होंने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए बलिदान दिया था. उस लक्ष्य की ओर गति से देश आगे बढ़ रहा है. हमें इस बात का गर्व है।
कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी
गणतंत्र दिवस की परेड में राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी भी निकली, यह झांकी ‘समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास’ की थीम पर आधारित थी. कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था. उनके उस विराट स्वरूप को इसमें दिखाया गया. झांकी के मध्य में सूरजकुंड मेला पर आधारित कलाकृतियां दिखीं जबकि आखिरी में ओलिंपिक में हरियाणा के योगदान को दर्शाया गया था. यह झांकी सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई थी.
सीएम सैनी ने रेवाड़ी में मनाया गणतंत्र दिवस
उधर, रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाई. यह बस रेवाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की गई. साथ ही इस अवसर पर रेवाड़ी के लोगों के लिए सिटी बस सेवा (इलेक्ट्रिक बस) की भी शुरुआत की गई.
-
नेशनल1 day ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो