Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नोएल ने तंग आकर छोड़ी कोकीन

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| गायक नोएल गैलागर कहते हैं कि उन्होंने कोकीन त्याग दिया, क्योंकि वह इससे तंग आ चुके थे। यद्यपि उन्होंने कहा कि एल्कोहल और सिगरेट वह कभी-कभार ले लेते हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 47 वर्षीय नोएल कहते हैं कि उन्होंने पार्टियों में पिरामिड, एलियन, द बीटल्स (संगीत बैंड) और राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी को किसने मारा, इन सब विषयों पर रात रात भर बातें की हैं।

उन्होंने टीवी टॉक शो ‘द जोनाथन रोज शो’ में कहा, “मैं हर विषय पर चर्चा करते करते थक चुका था। हर रात मेरे घर पर पार्टी होती थी।” यह शो शनिवार को प्रसारित किया जाएगा। नोएल ने कहा कि उन्होंने 1998 में उन्होंने नशा छोड़ दिया था और उनके लिए यह मुश्किल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “नशा छोड़ना मेरे लिए आसान था। मैं बेहद अनुशासित व्यक्ति हूं, एक दिन मैंने यूं ही सोचा कि इन सब चीजों से अब मैं तंग आ गया हूं। फिर मुझे लगा कि यह गैर कानूनी है।” नोएल ने यहां तक कि अपने तीनों बच्चों को भी मादक पदार्थो से दूर रहने की चेतावनी दी है।

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending