Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अब कैट की शरण में अमिताभ ठाकुर, जांच अधिकारी की नियुक्ति को चुनौती दी

Published

on

Loading

लखनऊ। निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अपने खिलाफ जांच करने के लिए पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष वीके गुप्ता को जांच अधिकारी और आईजी कार्मिक बीपी जोगदंड को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किए जाने को कैट (सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल) में चुनौती दी है।

यूपी सरकार ने ठाकुर को 13 जुलाई को निलंबित करते हुए 14 जुलाई को जांच अधिकारी नियुक्त कर प्राथमिकता के आधार पर जांच पूरी कर शासन को उपलब्ध कराने और ठाकुर को इस जांच में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए थे।

ठाकुर ने इस आदेश को पूरी तरह कानून के विरुद्ध बताते हुए चुनौती दी है। याचिका में कहा गया कि अखिल भारतीय सेवा अनुशासन एवं अपील नियमावली के नियम 8 (6) के अनुसार किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ जांच अधिकारी तभी नियुक्त किया जा सकता है जब उसके द्वारा नियम 8 (5) में आरोपों का जवाब दे दिया गया हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें 13 जुलाई का आरोपपत्र जारी किया गया जो उन्होंने 15 जुलाई को प्राप्त किया लेकिन इसके पहले 14 जुलाई को ही प्रदेश सराकर ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया जबकि ठाकुर ने 16 जुलाई को अपना जवाब दिया।

याचिका में इसे नियमावली के विपरीत और मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायत करने के बाद द्वेष भाव से की गयी कार्रवाई बताते हुए जांच अधिकारी की नियुक्ति रद्द करते हुए राज्य सरकार को इस मामले में ठाकुर के जवाब और उनके द्वारा नियम 8(5) में मुख्यमंत्री के सामने सुनवाई के अवसर के बाद जारी करने का अनुरोध किया है।

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह 11:30 बजे, केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उन्हें और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।

अमरेंद्र सिंह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेगूसराय के टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923276100973 से एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस का कहना है कि जब तक कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता नहीं चलता, तब तक कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला एक विदेशी नंबर से जुड़ा है, इसलिए इसमें स्थानीय पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जा सकती है।

Continue Reading

Trending