Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : आला अधिकारियों की तीमारदारी में रेलवे के 1000 कर्मचारी!

Published

on

Loading

लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे को नए कलेवर में पेश कर उसे गति देना चाह रहे हैं, लेकिन अंदरखाने रेलवे की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

रेलवे के सूत्र बताते हैं कि लखनऊ डिविजन में जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों में काम करने के लिए की गई है, वे रेलवे का काम करने के बजाय अपने अधिकारियों के निजी कामों में जुटे हैं। अनुमान के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों की संख्या 1,000 से अधिक है।

छोटे कर्मचारी हालांकि अपने आला अधिकारियों के खिलाफ खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं। दबी जुबान कर्मचारियों ने इसका विरोध भी अपने संगठन में दर्ज कराना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, इन कर्मचारियों में से अधिकांश रेलवे अधिकारियों के घरों पर रहकर ड्यूटी बजा रहे हैं और अधिकारियों की कृपा से उन्हें रेलवे के कोष से वेतन दिया जा रहा है। बावजूद इसके कोई भी इसका संज्ञान नहीं लेना चाहता है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, उत्तर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। लखनऊ डिविजन में तकरीबन 4,200 कर्मचारियों में से 3,900 कर्मचारियों को तैनाती दी गई है, जो विभिन्न कार्यालयों में ड्यूटी बजाते कागजों में दर्शाए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई इससे जुदा है।

सूत्रों के अनुसार, कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभाग के अधिकारी सरकारी कामकाज के बजाय अपने निजी कार्यो को तवज्जो दे रहे हैं और इनमें से अधिकांश को अपने घर के कार्यो को निपटाने के लिए आवासों पर तैनात कर रखा है।

लखनऊ डिवीजन के हजरतगंज में कार्यरत एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर आला अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। कर्मचारी ने कहा कि यह सही है कि उन्हें पैसा तो रेलवे से मिलता है लेकिन उनकी ड्यूटी कहीं और लगाई जाती है।

बकौल कर्मचारी, “हमारा काम ड्यूटी करना है। ऊपर का अधिकारी जहां कहेगा वहां काम करना पड़ेगा। हमें तो काम से मतलब है। हां इतना जरूर है कि इससे रेलवे के काम में बाधा तो आती ही है।”

लखनऊ डिविजन के एक अधिकारी ने भी इस बात पर मुहर लगाई। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के सिर्फ लखनऊ जोन में ही ट्रैकमैन, ट्रैक मेंटर, ट्रालीमैन, खलासी आदि पद पर नियुक्त 1,000 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी अधिकारियों के घर पर लगाए जाने से विभागीय कामकाज निपटाने में दिक्कतें आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों के इस रवैए की वजह से ही विभागीय काम का निपटारा समय से नहीं हो पाता है। बावजूद इसके उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और समस्या बढ़ती जा रही है।

इस संबंध में ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे कर्मचारी संघ के लखनऊ डिविजन के सचिव आर. पी. राव ने कहा कि हाल ही में डिविजन में एक सर्वे कराया गया था।

बकौल राव, “सर्वे में यह बात सामने आई थी कि लखनऊ डीविजन में 1,080 कर्मचारी ऐसे हैं जिनसे अधिकारियों के घर ड्यूटी कराई जा रही है। जबकि कर्मचारियों से विभागीय कार्य लिए जाने चाहिए। विभागीय कार्यो का निपटारा समय से करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि कर्मचारियों का सही तरीके से

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending