Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘मीट द पटेल्स’ में किटू की अहम भूमिका

Published

on

Loading

अभिनेत्री किटू गिडवानी आगामी फिल्म ‘मीट द पटेल्स’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। किटू को ‘डांस ऑफ द वाइंड’, ‘अर्थ’ एवं ‘रुकमावती की हवेली’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए सराहना मिली थी।

फिल्म में वह रीता पटेल की भूमिका निभाएंगी।

किटू ने कहा, “मैं किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि इसके कई विचित्र मोड़ हैं। मुझे जनजातीय लोगों के साथ डांस करना पड़ा, एक शादी से भागना और ऐसी ही बहुत सी चीजें करनी पड़ीं, जिन्हें करके मुझे बहुत मजा आया।”

फिल्म मुंबई निवासी दो गुजराती भाई टॉम और जेरी पटेल पर आधारित है।

सौरभ वर्मा निर्देशित इस फिल्म में शाजान पद्मसी, शिव पंडित, केतन सिंह और वैशाली देसाई भी हैं।

फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending