Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी सरकार बताए, अनुपूरक बजट का क्या औचित्य है : बसपा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि सरकार बताए कि 22 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाने का क्या औचित्य है?

विधान परिषद में बसपा के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा, “सामान्य तौर जब सरकार के पास धन की कमी होती है तो वह अनुपूरक बजट पेश करती है। यहां स्थिति बिल्कुल अलग है।” बसपा नेता ने कहा कि जब यूपी में किसी विभाग का बजट पूर्ण रूप से खर्च नहीं हुआ है। कई विभाग ऐसे हैं, जिसका बजट नाम मात्र का ही खर्च हुआ है, फिर अनुपूरक बजट क्यों लाया जा रहा है?

इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि उप्र में कानून-व्यवस्था व किसानों के मुद्दे को लेकर पार्टी सरकार को सदन में घेरने का प्रयास करेगी। मौर्य ने कहा, “सरकार को जनहित से जुड़े मुद्दों पर सदन में जवाब देना होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या नोएडा प्राधिकरण के निलंबित चीफ इंजीनियर यादव सिंह से जु़ड़ा भ्रष्टाचार का मुद्दा पार्टी सदन में उठाएगी, इस पर मौर्य ने कहा, “इस मामले की जब सीबीआई जांच कर रही है तो इस पर कुछ बोलने का औचित्य नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि यादव सिंह पूर्ववर्ती मायावती शासन में भी सत्ताधारियों से करीबी रिश्ते बनाए हुए थे, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला था। काली कमाई से धनकुबेर बने यादव सिंह पर मौजूद सरकार भी मेहरबान है। उसे सीबीआई जांच से बचाने के लिए अखिलेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय तक चली गई थी। उप्र विधानमंडल का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र काफी हंगामाखेज होने की उम्मीद है।

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह 11:30 बजे, केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उन्हें और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।

अमरेंद्र सिंह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेगूसराय के टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923276100973 से एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस का कहना है कि जब तक कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता नहीं चलता, तब तक कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला एक विदेशी नंबर से जुड़ा है, इसलिए इसमें स्थानीय पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जा सकती है।

Continue Reading

Trending