Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दक्षिण भारतीय अभिनेता गौतम की ‘भंवरे’ से बॉलीवुड में एंट्री

Published

on

चेन्नई, 'थुप्पाकी', 'कंधार',नेरूंगी,दक्षिण भारतीय फिल्मों,बॉलीवुड,अभिनेता गौतम कुरूप

Loading

चेन्नई | ‘थुप्पाकी’, ‘कंधार’ और ‘नेरूंगी वा मुतामिदते’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता गौतम कुरूप आगामी गूढ़ हास्य हिंदी फिल्म ‘भंवरे’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। गौतम ने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने करियर में पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमा रहा हूं। मैंने अब तक जो भूमिकाएं हैं, उनसे बहुत जुदा भूमिका निभा रहा हूं। हमने पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और फिलहाल दिल्ली में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि फिल्म उनके अभिनय कौशल को दिखाने का एक अवसर है। शौर्य सिंह निर्देशित-निर्मित ‘भंवरे’ में ज्यादातर करण ठाकुर, जश्न सिंह कोहली, प्रियंका शुक्ला, गोविंद पांडे और मनोज बक्खी जैसे नवोदित कलाकार हैं। गौतम ने कहा, “मैं नए कलाकारों की टीम के साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं..फिल्म की शूटिंग जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद है और अगर सब कुछ सही रहा, तो हमारी इसे नवंबर में रिलीज करने की योजना है।”

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending