Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

देहरादून शराबकांड पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, दोषी जल्द होगा गिरफ्तार

Published

on

Loading

देहरादून। राजधानी देहरादून लौटते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह, आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों से पथरिया पीर, देहरादून की घटना व इसके बाद की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति का मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम आ रहा है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पथरिया पीर घटना का अभियुक्त तुरंत पकड़ा जाए

वो आदमी चाहे धरती पे हो, आसमान में हो या पाताल में हो, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जाए। उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के बीचों बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, कैसे हो सकता है।

घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाए। इसमें जो भी दोषी या जिम्मेदार पाया जाएगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

उत्तराखंड

फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए इच्छुक, राज्य सरकार करेंगी सहयोग

Published

on

Loading

देहरादून। फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के इच्छुक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपनी यह इच्छा जाहिर की है। प्रकाश झा का कहना है कि फिल्म जगत के लोगों का उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए तेजी से रूझान बढ़ रहा है। कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा से भेंट के दौरान उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें राज्य में फिल्मांकन के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई आकर्षक डेस्टिनेशन हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। उत्तराखंड में नई फिल्म नीति-2024 बनाई गई है। फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति भी दी जा रही है। हिंदी एवं संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की फिल्मों को अनुदान राशि राज्य में व्यय कुल धनराशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम 3 करोड़ का अनुदान दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा देहरादून में आयोजित क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के लिए आए हुए हैं। क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि अपराध के बिना कोई कहानी संभव ही नहीं है। वे निर्माता-निर्देशक से पहले एक लेखक हैं। उन्होंने आठ सालों में गंगाजल 13 बार लिखी है।

फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी

विदित हो कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस दिया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार प्रदेश में बनने वाली फिल्मों की शूटिंग फीस माफ करती है, अगर 75 फीसदी शूटिंग उत्तराखंड में की जाती है तो हिंदी फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में खर्च की गयी राशि का 30 प्रतिशत या तीन करोड़ तक की सब्सिडी दी जायेगी।

 

Continue Reading

Trending