Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रोडीज 18 शो को होस्ट करने को लेकर सोनू सूद उत्साहित, दक्षिण अफ्रीका के कई लोकेशन पर होगी शूटिंग

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद युवाओं पर आधारित रियलिटी शो रोडीज 18 के होस्ट के रूप में अपने सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अभिनेता-वीजे रणविजय की जगह ली है, जो पिछले कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

रियलिटी शो का सीजन 18 दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न लोकेशंस पर आधारित होगा। इसे लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए, सोनू कहते हैं, मैं रोडीज की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत खुश हूं।

उन्होंने कहा, यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसे मैं वर्षों से बहुत करीब से देख रहा हूं, और मैं इसमें अपना फ्लेवर जोड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि यह एक ऐसा सफर होगा, जैसा पहले कभी नहीं रहा होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का कॉन्सेप्ट भी थोड़ा बदल गया है और हो सकता है कि गैंग लीडर्स का आइडिया मौजूद न हो। नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और अन्य को पिछले सीजन में गैंग लीडर के रूप में देखा गया था। शो के मार्च में एमटीवी इंडिया पर शुरू होने की उम्मीद है।

फिल्मों के मोर्चे पर बात करें तो सोनू सूद के पास चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा, पृथ्वीराज और कोराताला शिव की आचार्य है। वह फतेह के साथ एक विशेष भूमिका में भी दिखाई देंगे।

उत्तर प्रदेश

दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

महाकुम्भ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है।

सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता

सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

Continue Reading

Trending