Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

जोशीमठ की दरारों का दर्द: औली  को जोड़ने वाला रोपवे बंद, मिनी स्विट्ज़रलैंड नहीं पहुँच रहे पर्यटक

Published

on

Auli Ropeway Closed

Loading

जोशीमठ। उत्तराखंड का जोशीमठ दरारों के दर्द के साथ-साथ लापरवाही के जख्मों से भी होकर गुजर रहा है। जोशीमठ से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र और मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले औली  को जोड़ने वाला रोपवे (Auli Ropeway Closed) पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है।

जोशीमठ में पड़ी दरारों के बाद से रोपवे को बंद करना पड़ा था। जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में दरारें पडने के कारण रोपवे के टावर के नीचे की जमीन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस कारण तभी से रोपवे बंद पड़ा हुआ है।

शरद ऋतु में दिसंबर महीने से ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में अंग्रेजी नववर्ष और क्रिसमस का त्यौहार मनाने वाले पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है परंतु इस वर्ष औली का मुख्य आकर्षण और सैलानियों की पहली पसंद रोपवे बंद पड़ा हुआ है।

नहीं हो रही एडवांस बुकिंग

रोपवे बंद होने के कारण पर्यटन व्यवसायियों को चिंता सता रही है कि औली पहुंचने वाली पर्यटकों की संख्या में कमी आ सकती है। दिसंबर महीना औली के लिए होने वाली ऑनलाइन बुकिंग का अंतिम चरण है, लेकिन इस वर्ष पर्यटक रोपवे का संचालन न होने के कारण ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवा रहे हैं। इसी वजह से ऑनलाइन बुकिंग में कमी आ रही है।

30 साल पहले शुरू हुआ था रोपवे का सफर

जोशीमठ से औली को जाने वाला यह रोपवे देश का सबसे लंबा रोपवे है। कुल 6000 फीट से 10,200 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने वाला देश के इस सबसे लंबे रोपवे का सफर आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व सन 1994 के दशक में शुरू हुआ था। तब से लेकर यह सफर निर्बाध रूप से संचालित हो रहा था परंतु जोशीमठ में पड़ी दरारों के कारण इस रोमांस के सफर पर 5 जनवरी से ब्रेक लग गया है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक प्रदीप मंदरवाल के अनुसार नव वर्ष और क्रिसमस के त्योहार पर औली आने के लिए पर्यटक एडवांस बुकिंग तो करवा रहे हैं परंतु रोपवे बंद होने की खबर मिलते ही पर्यटक बुकिंग कैंसिल करवा दे रहे हैं। रोपवे बंद होने के कारण गढ़वाल मंडल विकास निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। साथ ही जोशीमठ के पर्यटन कारोबारियों पर इसका गहरा असर पड़ा है।

GMVN की सड़क खस्ता हाल

औली को जाने वाली लगभग आधा किलोमीटर की GMVN की सड़क भी खस्ता हाल पड़ी हुई है जिस कारण औली पहुंचने वाले पर्यटकों को दिक्कत होना निश्चित है। यह सड़क पिछले 10 वर्षों से इसी प्रकार क्षतिग्रस्त है। दो विभागों के बीच हस्तांतरण की लड़ाई को लेकर यह सड़क नहीं बन सकी। बर्फबारी के दौर में यहां दुर्घटनाएं होने का खतरा मंडराता रहता है।

Continue Reading

उत्तराखंड

फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए इच्छुक, राज्य सरकार करेंगी सहयोग

Published

on

Loading

देहरादून। फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के इच्छुक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपनी यह इच्छा जाहिर की है। प्रकाश झा का कहना है कि फिल्म जगत के लोगों का उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए तेजी से रूझान बढ़ रहा है। कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा से भेंट के दौरान उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें राज्य में फिल्मांकन के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई आकर्षक डेस्टिनेशन हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। उत्तराखंड में नई फिल्म नीति-2024 बनाई गई है। फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति भी दी जा रही है। हिंदी एवं संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की फिल्मों को अनुदान राशि राज्य में व्यय कुल धनराशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम 3 करोड़ का अनुदान दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा देहरादून में आयोजित क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के लिए आए हुए हैं। क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि अपराध के बिना कोई कहानी संभव ही नहीं है। वे निर्माता-निर्देशक से पहले एक लेखक हैं। उन्होंने आठ सालों में गंगाजल 13 बार लिखी है।

फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी

विदित हो कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस दिया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार प्रदेश में बनने वाली फिल्मों की शूटिंग फीस माफ करती है, अगर 75 फीसदी शूटिंग उत्तराखंड में की जाती है तो हिंदी फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में खर्च की गयी राशि का 30 प्रतिशत या तीन करोड़ तक की सब्सिडी दी जायेगी।

 

Continue Reading

Trending