झारखण्ड
बिहार-झारखंड में हुए सड़क हादसों में 2 की मौत
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में एनएच-83 बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-83 को जाम कर दिया। घटना जिले भेलावर ओपी क्षेत्र के मई हॉल्ट के पास की है।
मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत ग्राम नेयाजीपुर गांव निवासी रामजतन पासवान के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृद्ध मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से वृद्धा पेंशन का पैसा निकाल कर अपने घर लौट रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान अचानक तेज रफ्तार में आ रहे स्कार्पियो ने ठोकर मार दी, जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं झारखंड के चतरा जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां वशिष्टंगर थाना क्षेत्र के जोरी गांव में सड़क के किनारे खड़ी महिला को एक स्कोर्पियो ने रौंद दिया, जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
झारखण्ड
हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
रांची। रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से किया गया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल समेत कई राष्ट्रीय नेता इसके गवाह बने थे. पांच दिसंबर को होने वाले झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हर प्रमंडल को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों को शामिल किया जाएगा. हर वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर लगा विराम
हेमंत सोरेन के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी थीं. मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब तारीख तय हो गयी है. राजभवन के बिरसा मंडप में पांच दिसंबर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और राजद से चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट लेगी शपथ
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर कहा कि जब कोई बड़ा फैसला होता है तो उस पर चिंतन-मंथन किया जाता है. लगभग सभी चीजें पूरी हो गयी हैं. राज्यपाल से समय मांगा गया है. पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य होगा. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने ये बातें कहीं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले