प्रादेशिक
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से पूनम चंद यादव की तबीयत खराब चल रही थी। उन्होंने उज्जैन के अस्पताल में 100 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि मोहन यादव अपने पिता के काफी करीब थे और समय-समय पर उनसे मिलने उज्जैन जाते रहते थे।
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन की मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता के निधन की खबर मिलते ही सीएम कैबिनेट बैठक में भाग लेने के बाद तत्काल उज्जैन के लिए रवाना हो हुए। सीएम मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- ‘परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन….!!’
दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रादेशिक
सीएम मोहन यादव जापान के दौरे पर, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए की बैठक
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की बड़ी कम्पनियां म.प्र. में व्यापार करने को तैयार हुई हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मुझे खुशी है कि जापान की बड़ी कम्पनियां मध्य प्रदेश में आकर अपने व्यवसाय और व्यापार को बढ़ाने के लिये तैयार हैं.
सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां से उत्पादों को न केवल भारत में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक भी आसानी से पहुंचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैनासोनिक और ब्रिजस्टोन जैसी कम्पनियों सहित जापानी निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिये सहमति जताई है।
व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी चार दिवसीय जापान यात्रा के दौरान व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान में कई बौद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि “हमारे यहां धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की परंपरा है. जापान यात्रा के दौरान हमने जिन प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कि सभी ने सकरात्मक रूख अपनाते हुए मध्यप्रदेश में निवेश करने की बात कही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान की बुलेट ट्रेन में सफर किया और इसकी उन्नत तकनीक की सराहना की.
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी का केजरीवाल पर तीखा हमला, कहा- मैं खुद यमुना का पानी पीता हूं, ऐसी ओछी बातें करने वालों को जनता सबक सिखाएगी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल को दिल्ली और हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए: नायब सिंह सैनी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
-
नेशनल2 days ago
मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक से लेकर सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल तक, केजरीवाल ने दी 7 नई गारंटियां
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में यात्री विमान हेलीकाप्टर से टकराया, अब तक 18 शव बरामद
-
खेल-कूद3 days ago
तिलक वर्मा टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती पांचवें नंबर पर
-
नेशनल20 hours ago
सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू को कहा Poor लेडी, पीएम मोदी बोले- शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया
-
खेल-कूद1 day ago
रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हुए विराट कोहली, 6 रन बनाकर आउट