Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजारों का मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 13 अंक ऊपर

Published

on

शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में गिरावट, बंबई स्टॉक एक्सचेंज

Loading

शेयर बाजारों का मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 13 अंक ऊपर, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.75 अंकों की मजबूती के साथ 24,659.23 पर और निफ्टी 0.05 अंक की गिरावट के साथ 7,485.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.71 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,655.19 पर खुला और 12.75 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 24,659.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,793.62 के ऊपरी और 24,509.21 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। गेल (2.49 फीसदी), रिलायंस (2.05 फीसदी), ल्युपिन (2.05 फीसदी), आईटीसी (1.66 फीसदी) और एचडीएफसी (1.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति (2.90 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.52 फीसदी), हिदुस्तान यूनिलीवर (2.48 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.66 फीसदी) और सिप्ला (1.41 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,486.40 पर खुला और 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,485.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,527.15 के ऊपरी और 7,442.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 25.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,199.44 पर और स्मॉलकैप 24.23 अंकों की तेजी के साथ 10,309.98 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.70 फीसदी), तेल एवं गैस (1.50 फीसदी), ऊर्जा (1.44 फीसदी), आधारभूत वस्तु (1.20 फीसदी) और रियल्टी (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.29 फीसदी), वित्त (0.60), सूचना प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,286 शेयरों में तेजी और 1,359 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

ऑफ़बीट

नया पैन कार्ड बनाने के लिए कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई ,जाने प्रोसेस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पैन यानी परमानेंट अकाउंट नंबर, एक सरकारी दस्तावेज़ है जिसमें किसी संस्था द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेन-देन का विवरण होता है, चाहे वह कोई व्यक्ति हो, ट्रस्ट हो या कोई संगठन हो। इसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने, वित्तीय साधनों में निवेश करने, ऋण या क्रेडिट कार्ड लेने या किसी भी वित्त-संबंधी गतिविधि को संचालित करने के लिए भी किया जाता है। अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करे अप्लाई

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं।

New PAN विकल्प चुनें।

पैन कार्ड फॉर्म 49A चुनें, जिसे व्यक्तियों के लिए चुना जाना चाहिए, चाहे वे भारतीय नागरिक हों, NRE/NRI या OCI व्यक्ति हों।
इस फॉर्म को व्यक्ति के विवरण के साथ भरना चाहिए।

फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को प्रोसेसिंग शुल्क ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा, ताकि फॉर्म की प्रोसेसिंग शुरू हो सके।

शुल्क का भुगतान करने और पैन फॉर्म 49A जमा करने के बाद, एक रसीद तैयार की जाती है, जिसमें 15 अंकों की रिसिप्ट संख्या होती है।

आप आधार OTP प्रमाणीकरण का उपयोग करके आवेदन पर ई-साइन कर सकते हैं या ऑनलाइन जमा करने के 15 दिनों के भीतर कूरियर द्वारा NSDL पैन कार्यालय या UTIITSL कार्यालय को आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म 49A आवेदन भेज सकते हैं।

रिसिप्ट संख्या को संबंधित कार्यालय में कूरियर करने के बाद, पैन नंबर का सत्यापन किया जाता है और NSDL/UTIITSL पैन सत्यापन के बाद कार्ड तैयार किया जाता है।

भौतिक पैन कार्ड 15 दिनों की अवधि के भीतर फॉर्म में उल्लिखित ग्राहक के पते पर भेजा जाता है।

Continue Reading

Trending